जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लेजेंड लीग में 10 देशों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं जोधपुर शहर के लोगों ने क्रिकेट की खुमारी 20 साल बाद एक बार फिर देखने को मिल रही है खचाखच भरे स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह पूरे जोश में हैं कल मणिपाल टाइगर्स ने इंडिया कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. हरभजन सिंह की टीम ने आखरी बॉल पर जीत हासिल की. हरभजन सिंह को भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है. हरभजन सिंह अपनी करिश्माई बलिंग से बैट्समैन का विकेट चटकाने का माद्दा रखते है. वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन लीजेंड लीग में खेल रहे हैं.
बहुत ही अच्छा है मैदान
हरभजन सिंह ने कहा कि जोधपुर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम बहुत अच्छा बन चुका है इस मैदान को पूरा तैयार करने के लिए यहां के कार्यकर्ताओं व आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बहुत मेहनत की है. स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए तैयार है. अब स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच होने चाहिए और लगातार यहां क्रिकेट खेला जाना चाहिए. ये बहुत ही बेहतरीन विकेट है. मैच में 200 रन के करीब बन रहे हैं.
महिलाओं का एम्पायरिंग करना समाज मे अच्छा संदेश
हरभजन सिंह ने कहा लेजेंड लीग में एक खास अनुभव सभी के लिए है क्योंकि इस लीग में महिलाएं एंपायर है. इससे बहुत खूबसूरत मैसेज समाज में जाता है कि महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं जो मर्द कर सकता है उससे अधिक ज्यादा अच्छे तरीके से महिलाएं कर सकती है जो महिलाएं जन्म दे सकती है वह सब कुछ कर सकती हैं. इस लीग में महिलाएं एंपायर बनी है यहां से वो महिलाएं भी बहुत कुछ सीख कर जाएंगी.
मैच में टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा
हरभजन सिंह ने कल हुए मैच के बाद कहा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं हमारी टीम जीती है लेकिन हम आगे नहीं जाएंगे फिर भी हमारी सोच यह रहती है कि हम उसे बेहतर तरीके से करें. मैच बहुत अच्छा था और ये जीत भी बहुत अच्छी थी. पूरी टीम ने बहुत ही अच्छे तरीके से खेल खेला और जोधपुर के दर्शकों का भी बहुत प्यार मिला है.