Hardik Pandya and Natasa Stankovic Marriage: इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पत्नी नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी कर रहे हैं. उनका शादी समारोह उदयपुर (Udaipur) में आयोजित हो रहा है. उनके शादी का वेन्यू राफेल होटल है, जो विश्व प्रसिद्ध उदयसागर झील के बीच में बनी है. उनके शादी का समारोह 13 फरवरी यानी आज से शुरू हो गया है. 13 फरवरी को मेहंदी की रस्म होगी, जिसके लिए सुबह से होटल में तैयारियां चल रही है. डेकोरेशन सहित अन्य सामानों से लदे ट्रकों का लगातार आना-जाना हो रहा है. यही नहीं होटल और उसके बाहर टाइट सिक्युरिटी की व्यवस्था की गई है. झील के किनारे आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है.
परिवार के साथ खेलते दिखे क्रिकेट
हार्दिक पांड्या दोपहर को फ्लाइट से मुंबई से उदयपुर महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर अपने परिवार के साथ पहुंचे. उनके साथ भाई क्रुणाल पांड्या, क्रिकेटर ईशान किशन भी थे. इधर होटल से बाहर आते-जाते लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दोपहर में हार्दिक पांड्या अपने बच्चे, पत्नी सहित परिवार के सदस्यों के साथ होटल के गार्डन में क्रिकेट खेलते नजर आए. उनके आसपास स्टाफ के अलावा किसी को भी जाने की परमिशन नहीं थी.
वाइट थीम पर शादी, दिल्ली से आए टेंट
होटल से बाहर आ रहे लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सोमवार रात को मेहंदी की रस्म होगी. वहीं 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन शादी होगी. शादी की थीम वाइट वेडिंग रखी गई है, जिसके लिए टेंट दिल्ली से मंगवाये गए हैं. हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि शादी में कौन-कौन गेस्ट आ रहे हैं. यह संभावना जताई जा रही है कि क्रिकेटर टीम के खिलाड़ी सहित बॉलीवुड से जुड़े लोग भी आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: दौसा से विधानसभा के लिए चुनावी शंखनाद कर गए PM मोदी, एक भाषण में पूरे राजस्थान को ऐसे साधा