Haribhau Kisanrao Bagade Oath Ceremony: राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में मनोनीत हरिभाऊ किसनराव बागडे बुधवार को शपथ लेंगे. किसनराव बागडे बुधवार को शाम चार बजे राजभवन में आयोजित समारोह में शपथ लेंगे. राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव नवनियुक्त राज्यपाल को शपथ दिलाएंगे. किसनराव बागडे राजस्थान के राज्यपाल के रूप में कलराज मिश्र का स्थान लेंगे. आइए जानत हैं कौन हैं हरिभाऊ किसनराव बागडे.


दरअसल, हरिभाऊ किसनराव बागडे महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. इससे पहले हरिभाऊ किसनराव बागडे 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. इसके अलावा वे पांच बार विधायक भी रह चुके हैं. साथ ही बागडे महाराष्ट्र सरकार में रोजगार मंत्री पर भी रहे चुके हैं. उन्होंने पहली बार साल 1985 में एमएलए का चुनाव लड़ा था.


वहीं उन्हें राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बधाई दी. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, "महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे को राजस्थान राज्य का राज्यपाल नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं."


सीएम शिंदे के अलावा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी उन्हें बधाई दी. अजित पवार ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "महाराष्ट्र विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े को राजस्थान राज्य का राज्यपाल नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी."


उन्होंने आगे कहा, "महाराष्ट्र विधानमंडल में हमारे वरिष्ठ सहयोगी, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े को हाल ही में राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. 2014 से 2019 की अवधि में विधानसभा अध्यक्ष के रूप में हरिभाऊ द्वारा किया गया कार्य अत्यंत सराहनीय है. आज हरिभाऊ ने देवगिरि स्थित मेरे निवास पर सौजन्य भेंट की. इस अवसर पर उन्हें राज्यपाल के रूप में उनके भावी करियर के लिए हार्दिक शुभकामनाएं."


इसके अलावा राजस्थान के नेताओं ने भी हरिभाऊ किसनराव बागडे को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है. सीएम भजनलाल ने कहा, "महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा हरिभाऊ बागडे को राजस्थान राज्य का महामहिम राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं."


ये भी पढ़ें


Rajasthan: योजनाओं के नाम बदलने के विपक्ष के आरोप पर CM भजनलाल बोले, 'एक परिवार की...'