Rajasthan Governor Took Oath: हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने बुधवार (31 जुलाई) को राजस्थान के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. राजभवन में आयोजित एक समारोह में शाम 4 बजे राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने बागड़े को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई. बागड़े ने हिन्दी में ईश्वर के नाम पर राज्यपाल पद की शपथ ली. समारोह की शुरुआत में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा जारी राज्यपाल की नियुक्ति पत्र को पढ़कर सुनाया. शपथ लेने के बाद नवनियुक्त राज्यपाल बागड़े को राजभवन में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. 30 मार्च, 1949 से वह राजस्थान के 45वें राज्यपाल हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व डॉ. प्रेमचंद बैरवा, केन्द्रीय मंत्री, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली तथा अन्य जन प्रतिनिधि, न्यायाधीश, प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे.
कौन हैं हरिभाऊ किसनराव बागड़े
हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने कलराज मिश्र का स्थान लिया, जिनका कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हो गया. हरिभाऊ किसनराव बागड़े का जन्म महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के फुलंबरी कस्बे के एक मराठा परिवार में हुआ था. 79 वर्षीय हरिभाऊ किसनराव बागड़े अपने राजनीतिक सफर में पिछले 50 साल से सक्रिय है. ये लगातार 20 साल तक विधायक रहे हैं. हरिभाऊ किसनराव बागड़े दो बार मंत्री और एक बार महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
1985 में पहली बार निर्वाचित हुए थे विधायक
बागड़े को अब राजस्थान के राज्यपाल के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है. कुछ साल तक संगठन में सक्रिय रहने के बाद वर्ष 1985 में औरंगाबाद पूर्व विधानसभा सीट से हरिभाऊ किसनराव बागड़े पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे. वर्ष 2014 में जब महाराष्ट्र में पहली बार भाजपा की सरकार बनी थी, तब बागड़े को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था.
ये भी पढ़ें: टीकाराम जूली ने महात्मा गांधी और सावरकर पर दिया था बयान, अब BJP विधायक ने लिखा पत्र, जानें क्या कहा