Hariyali Teej 2024 in Rajasthan: हर साल की तरह इस साल भी राजस्थान में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन जयपुर में तीज की सवारी निकाली जाती है. राजा-महाराजाओं के समय से ही यहां त्रिपोलिया गेट से तीज की सवारी निकलती आ रही है. इस साल भी ऐसा ही आयोजन किया जाएगा.


राजस्थान में तीज के त्योहार को खास तौर पर महिलाओं का त्योहार माना जाता है. इस दिन महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनती हैं. साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को राजस्थान की प्रसिद्ध मिठाई घेवर खिलाते हैं. 


हर बार की तरह इस बार भी जयपुर में आधे दिन के अवकाश की घोषणा की गई है. जयपुर में सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक बुधवार सात अगस्त को दोपहर 1:30 बजे से हाफ डे रहेगा.


वहीं इस बार राजस्थान की भजनलाल सरकार हरियाली तीज के मौके पर हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत लगभग दो करोड़ पौधे लगाएगी. अधिकारी इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. आधिकारिक बयान के अनुसार, सात अगस्त को 'हरियाली तीज' के अवसर पर राज्य भर में 'हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत लगभग दो करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव (जल संसाधन) अभय कुमार ने कहा कि सभी पौधों की जानकारी 'हरियालो राजस्थान' ऐप और भारत सरकार के 'मेरी लाइफ' ऐप पर अपलोड की जाए. कुमार ने इस अभियान में जन सहभागिता को बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि सभी राजस्व ग्रामों में पौधों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए ताकि अभियान को अधिकतम सफल बनाया जा सके और निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके.


ये भी पढ़ें


'जब वहां राष्ट्रपति और PM सुरक्षित नहीं तो हिंदू...', बांग्लादेश के हालात पर बोले बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य