Hariyali Teej 2024 in Rajasthan: हरियाली तीज पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने वृक्षारोपण किया. बुधवार को जोधपुर के प्रभारी मंत्री कायलाना स्थित नगर वन  पहुंचे. वृक्षारोपण के कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेशवासियों से पौधे लगाने का आह्वान किया. उन्होंने लोगों से पर्यावरण को स्वच्छ और हरा भरा रखने में सहयोग मांगा. बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की हिदायत पर राजस्थान में  'एक पेड़ मां के नाम' अभियान चलाया जा रहा है.


जोधपुर के लोगों ने भी अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देना हम सब की जिम्मेदारी है. ऐसे में आगे भी पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को राज्य सरकार निभाती रहेगी. इस मौके पर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने भी पौधारोपण किया. उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार पौधरोपण अभियान की कड़ी को आगे बढ़ते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम भी पौधारोपण कार्यक्रम में सहयोग कर रही है.




हरियाली तीज पर जोधपुर में पौधारोपण का कार्यक्रम


मारवाड़ी इंटरनेशनल परिसर में 51 पौधे और नगर वन कायलाना, हाथी नहर, ओसियां तिंवरी सहित कई क्षेत्र में पौधे लगाए गए हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाने की अपील की है. उन्होंने मन की बात के 111वें एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया. पीएम मोदी के आह्वान पर प्रदेश की सरकारें अभियान को आगे बढ़ाने में जुट गयी हैं. अभियान के तहत बड़े पैमाने पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में लोगों से पौधा लगाने की अपील की जा रही है. एक पेड़ मां के नाम अभियान को लोगों का भी भारी समर्थन मिल रहा है. लोग बड़ी संख्या में अभियान से जुड़कर पौधा लगाने का काम कर रहे हैं.    


ये भी पढ़ें-


राजस्थान में सरकारी काम के लिए नहीं होगा Zoom मीटिंग एप का इस्तेमाल, यह है वजह