Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद शहर की ईदगाह में ईद की नमाज के दौरान कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग की थी. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था. अब इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने बुधवार को एक प्राथमिकी दर्ज की. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 36 सेकेंड का है. इसमें तीन लोग ईदगाह में बैठकर नमाज के दौरान फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.


क्या कहना है पुलिस का 


कोटा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने संवाददाताओं से कहा,''सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.'' उल्लेखनीय है कि 36 सेकेंड के वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि तीन व्यक्ति दो बैरल वाली बंदूकों के साथ नमाज पढ़ते लोगों के बीच अलग-अलग बैठे हैं और रुक-रुक कर फायरिंग कर रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक ने कहा,''यह हर्ष फायरिंग का मामला है.'' 


यह घटना सांगोद शहर के ईदगाह में ईद की नमाज के दौरान हुई थी.नमाज के दौरान कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग की थी.इसका वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस का कहना है कि वीडियो के जरिए जानकारी मिली है. इसी के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच कर आगे भी उचित कार्रवाई की जाएगी. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वह 36 सेकेंड का है. इसमें कुछ लोग ईद की नमाज के दौरान हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.


मस्जिद में नमाज के दौरान तीन लोगों ने की थी फायरिंग


इस वायरल वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि तीन व्यक्ति दो बैरल वाली बंदूकों के साथ नमाज पढ़ते लोगों के बीच अलग-अलग जगह पर बैठे हैं. इसके साथ ही वो रुक-रुक कर फायरिंग कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा,''यह हर्ष फायरिंग का मामला है', जो कानूनी तौर पर गलत है.लिहाजा मामला दर्ज किया गया है. अब आगे की जांच और कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के संबंध में जो भी जानकारी मिलेगी,उसे भी मीडिया के सामने रखा जाएगा.''


ये भी पढ़ें


Wrestlers Protest: पहलवानों को क्यों मिला हनुमान का साथ? किसानों के बाद अब इस रणनीति से BJP पर बनाएंगे दबाव