Haryana Assembly Election Results: राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने हरियाणा में कई सीटों पर चुनाव प्रचार किया था. उन्होंने हरियाणा की पांच सीटों पर दौरे किए थे. दिया कुमारी को बीजेपी ने हरियाणा में स्टार प्रचारक बनाया था.


दिया कुमारी को लोकसभा चुनाव में दिल्ली में भी स्टार प्रचारक बनाया गया था. जहां पर परिणाम बेहतर रहे. अब हरियाणा में उन्हें जिम्मेदारी दी गई थी. उसके बाद से उन्होंने हरियाणा में पूरी ताकत झोंक दी थी. 


इन सीटों पर गईं थी दिया कुमारी
हरियाणा की कैथल, अंबाला शहर, चरखी दादरी, मुलाना और भिवानी में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार किए थे. जिसमें से दो सीटों पर बीजेपी की जीत हुई और तीन पर कांग्रेस ने बाजी मारी है. सूत्रों का कहना है दिया के दौरे से वहां की अन्य जातियों ने मजबूती से मतदान किया है. 


कई राज्यों में संभाल चुकी हैं कमान 
दिया कुमारी हरियाणा से पहले हिमाचल, दिल्ली और अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान संभाल चुकीं हैं. बीजेपी लगातार इन्हें जिम्मेदारी दे रही है. जिसका नतीजा भी काफी फायदेमंद था है.


किसको कितना वोट?
कैथल विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला को 83744 मत प्राप्त हुए तो वहीं इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी लीला राम को 75620 मत मिले. अंबाला सिटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल सिंह मोहरा को 84475 वोट मिले, यहां बीजेपी के असीम गोयल को 73344 वोट मिले.


चरखी दादरी में बीजेपी के सुनील सतपाल को 65568 वोट मिले, यहां कांग्रेस उम्मीदवार मनीषा सांगवान को 63611 वोट मिले. मुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूजा चौधरी ने जीत दर्ज की, उन्हें कुल 79089 वोट मिले. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संतोष सरवन को 66224 वोट मिले.


बवानी खेड़ा विधानसभा में बीजेपी के कपूर सिंह को 80,077 वोट मिले और कांग्रेस के प्रदीप नरवाल को 58,298 वोट मिले.


ये भी पढ़ें: भरतपुर में फर्जी पुलिस अधिकारी पकड़ाया, सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों को लगाया लाखों का चूना