Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा के प्रभारी डॉ सतीश पूनिया ने अलवर में चांदी का मुकुट दान कर दिया. उन्होंने इसके पीछे बड़ी कहानी बताई. पनिया अलवर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के अनावरण व किसान सम्मेलन में पहुंचे थे.
पूनिया ने कहा कि भारत की नरेंद्र मोदी सरकार को इस बात के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह साहब की देश के प्रति निष्ठा को, किसानों के प्रति समर्पण को इज्जत बख्शी है. सच्चे मायने में किसान रत्न को भारत रत्न की उपाधि देकर चौधरी चरण सिंह को जो सम्मान दिया है, मुझे लगता है कि पूरी किसान कौम का सम्मान है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय नेतृत्व का आभार अभिनंदन व्यक्त करता हूं.
गर्ल्स छात्रावास के लिए किया दान
कार्यक्रम में पूनिया को चांदी का मुकुट भी पहनाया गया. उसके बाद पूनिया ने कहा कि मुझे आपने चांदी का मुकुट पहनाया, लेकिन मैं पहनता नहीं हूं, सम्मान के कारण और आप लोगों की भावना के कारण मैंने वह स्वीकार किया. बालिकाओं के छात्रावास के लिए चांदी का वह मुकुट और 21 हजार रुपये आपको समर्पित करता हूं. आप सबसे आग्रह करता हूं कि समय की नजाकत को देखते हुए बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिले, ताकि वह समाज की ताकत बनें.
पूनिया ने कहा कि बीमा होता था, मोटर का बीमा, मकान का बीमा, दुकान का बीमा, बकरी का बीमा, किसान की जीती-जागती फसल का कोई धणी धोरी नहीं होता था. फसल बीमा योजना के जरिए किसानों को ताकत देने का काम अटल बिहारी वाजपेयी ने किया. मैं उनको शिद्दत से याद करता हूं.