Nuh Violence: हरियाणा के नूंह मेवात में गुटों के बीच हुए टकराव और धार्मिक उन्माद के साथ तोड़फोड़ आगजनी और पथराव की घटना के बाद राजस्थान के भरतपुर में भी पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. भरतपुर की कामां और पहाड़ी में धारा 144 की लागू कर दी गई है. वहीं इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी से शांति की अपील की है. साथ ही हरियाणा के हालात पर चिंता जाहिर की है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, "मणिपुर के बाद अब हरियाणा में हो रही हिंसा पूरे देश के लिए चिंताजनक है. मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. पुलिस-प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई कर हिंसा रोककर शांति बहाली करनी चाहिए. पड़ोसी राज्य होने के कारण हमारा चिंतित होना स्वभाविक है. हमारे सीमावर्ती जिलों में राजस्थान के पुलिस-प्रशासन चौकस है एवं यहां पूर्णत: शांति है. प्रदेश में अशांति फैलाने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा."
राजस्थान में भी अलर्ट
वहीं नूंह मेवात में ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुए टकराव के बाद तोड़फोड़ आगजनी और पथराव के बाद भरतपुर में हरियाणा बॉर्डर से सटी चार तहसीलों कामां, पहाड़ी, नगर, सीकरी में इंटरनेट सेवा तीन अगस्त यानी कल सुबह 6 बजे तक बंद कर दी है. इंटरनेट सेवा को बंद करने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. साथ ही निगाह रखे हुए है कि हरियाणा से सटे भरतपुर के मेवात इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे और कानून व्यवस्था बनी रहे.
पुलिस फोर्स कर रही फ्लैग मार्च
हरियाणा बॉर्डर के आस-पास के इलाके में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार गश्त की जा रही है. नाके बनाए गए हैं हर आने जाने वाले पर निगाह रखी जा रही है. भरतपुर के मेवात क्षेत्र अलग से जाब्ता लगाया गया है. पुलिस के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मेवात क्षेत्र में कस्बों में फ्लेग मार्च कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें