Rajasthan News: राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने राजस्थान में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 'राजस्थान यूनिवर्सल हेल्थ केयर मॉडल' गरीब से गरीब व्यक्ति का मुफ्त और अच्छा इलाज सुनिश्चित करता है और अन्य राज्यों को भी इस मॉडल को लागू करना चाहिए ताकि देश की स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत हो सके.


'देश के लिए मॉडल बना राजस्थान'
चिकित्सा मंत्री ने गुरुवार को विश्व हेपेटाईटिस दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान पूरे देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक मॉडल स्टेट बन चुका है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में छोटी से छोटी बीमारी के इलाज से लेकर बड़े से बड़ा इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में आमजन के लिए फ्री उपलब्ध है, जिससे मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता है. 


'बड़े से बड़ा इलाज फ्री'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य को निरोगी बनाने के अभियान की शुरूआत 'मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना' से की थी. वर्तमान में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों को छोटी से छोटी बीमारी के इलाज से लेकर बड़े से बड़ा इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में आमजन के लिए फ्री में उपलब्ध है. 


ये भी पढ़ें


Kota News: अमृत महोत्सव के तहत एक दिन में लगाए गए 31200 पौधे, 156 ग्राम पंचायतों में चला अभियान


Chambal Riverfront: चंबल रिवर फ्रंट पर बन रहा वर्ल्ड हेरिटेज घाट, यहां पर्यटकों को मिलेगा विश्व की 9 प्रसिद्ध इमारतों का नजारा