IMD Heat Wave Red Alert Report: देश के कई राज्यों में आज से मौसम में बदलाव हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आसमान में बादल छाने और बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके बावजूद कई राज्यों के अलग-अलग जिलों में 'लू' चलने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में हीट वेव की स्थिति को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.


इसके अलावा मौसम विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी 'लू' चलने की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने सोमवार को राजस्थान, पंजाब, दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश सहित विदर्भ के कुछ हिस्सों में लू चलने की चेतवानी दी है. वहीं मंगलवार को मध्य प्रदेश, झारखंड और विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति होने की संभावना है.


मंगलवार से शुक्रवार तक के लिए नहीं है रेड अलर्ट की स्थिति


बुधवार को हीट वेव के लिए कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है. जबकि गुरुवार और शुक्रवार को राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनने का अनुमान है. हालांकि मंगलवार से शुक्रवार तक किसी भी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी नहीं हुआ है, लेकिन गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा और कई जगहों पर हीट वेव से लोगों की परेशानी बढ़ेगी.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Weekly Weather Forecast: क्या राजस्थान में आग उगलती गर्मी से मिलेगी राहत, जानें- इस हफ्ते के मौसम का पूरा हाल


Petrol Diesel Price Today: आज दिल्ली से यूपी और एमपी तक 1 लीटर Petrol-Diesel की क्या है कीमत? चेक करें लेटेस्ट रेट