Kota News: राजस्थान के कोटा शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र में तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार सवारी बस ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क के बीच डिवाइडर पर चढ़ गए और भूसे ने आग पकड़ ली. बस में आग लगने से सवारियों ने कूदकर जान बचाई. सूचना पर निगम की 5 दमकलें मौके पर पहुंची और 2 घंटे में आग पर काबू पाया. पुलिस के अनुसार हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. सवारियों को मामूली चोटें आईं हैं. बस ड्राइवर और पिकअप ड्राइवर दोनों फरार हैं. 


टक्कर के बाद बस में भर गया भूसा
सवारी बस मुरैना से अहमदाबाद जा रही थी. बस में 50 से ज्यादा सवारियां थीं. बताया जा रहा है कि 'खड़े गणेशजी' के पीछे हाइवे पर पिकअप ड्राइवर गाड़ी की स्टेपनी बदल रहा था. उसी समय तेज रफ्तार सवारी बस ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बस में भी भूसा भर गया. बस के पीछे के हिस्से में आग लगी जो भूसे के कारण बढ़ती गई. हादसे में बस के आगे के शीशे टूट गए. जिससे सवारियां चोटिल हो गईं. हवा के कारण आग बढ़ती देख सवारियों ने बस से कूदकर जान बचाई.


Jaipur News: शराब माफिया उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, हाइवे से सटी दुकानों पर वसूले जा रहे मनमाने रेट


सवारियों के भरे लगेज जलकर खाक
बताया जा रहा है कि बस के पीछे की डिग्गी में कपड़े का थान रखा हुआ था. आग लगने से कपड़े का थान भी चपेट में आ गया जिससे और आग भीषण हो गई. आग में सवारियों के सामान भी जल गए. सामान में लोगों के कपड़े और रुपए भी रखे हुए थे.


मौके पर लगा जाम
बताया गया कि घटना के बाद मौके पर जाम लग गया. घटना के बाद काफी देर तक सवारियां सड़क किनारे बैठे रहीं और सुबह 6 बजे एक ट्रक में सवार होकर निकल गईं. बाद में क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को बीच सड़क से हटाया गया. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


Rajasthan: उदयपुर में जीवित रहते हुए महिला ने किया देहदान, कहा मेडिकल छात्रों के हित में लिया फैसला