राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में भारी बारिश से कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ के इलाके जलमग्न हो चुके हैं.बारिश है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है. इससे आमजन की चिंता बढ़ गई है.लगातार बारिश की वजह से कोटा संभाग के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों,कोचिंग सेंटर को बंद करने का फैसला लिया गया है.सोमवार को भी भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया था.लगातार बारिश होने से मंगलवार को भी सभी स्कूले बंद हैं. प्रशासन का कहना है कि लगातार इसी तरह से बारिश का दौर जारी रहा तो आगामी दिनों में भी स्कूल रह सकते हैं. बारिश और बाढ़ के कहर से हाड़ौती क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं.चंबल नदी अपने रौद्र रूप में बह रही है. इसे देखते हुए कोटा, बूंदी, धौलपुर में आमजन से अलर्ट रहने की अपील की गई है. पिछले 24 घंटों में कोटा जिले में 11 इंच, बूंदी जिले में पांच इंच, बारां जिले में सात इंच के करीब बारिश दर्ज की गई है.
आंगनबाड़ी केंद्र में पांच दिन का अवकाश घोषित
झालावाड़ जिले में हो रही भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर डॉक्टर भारती दीक्षित ने सभी शिक्षण संस्थाओं में सोमवार व मंगलवार का अवकाश घोषित किया है.जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र 27 अगस्त तक बंद रहेंगे. कलेक्टर ने स्कूलों को जारी किए आदेश में कहा है कि सभी शिक्षक बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए तत्पर रहेंगे. आवश्यकता पड़ने पर स्कूल भवन का उपयोग बाढ़ बचाव के लिए किया जाएगा.
वहीं सीडीईओ ने कहा है कि स्कूल खुलने पर भवन सुरक्षा की दृष्टि से पूर्णत सही पाए जाने पर ही उपयोग करें.हालांकि जिला प्रशासन की ओर से सोमवार सुबह देर से आदेश जारी करने से अधिकतर बच्चे भीगते हुए स्कूल पहुंचे.कलेक्टर के आदेश के बाद स्कूलों में अवकाश कर दिया गया तो बच्चे भीगते हुए ही घर लौटे.
बारिश से कई स्कूल परिसर डूबे
कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ में लगातार हो रही बरसात के चलते कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं. उसी के साथ कई स्कूल परिसर में भी पानी घुस गया है. बूंदी जिले के कई गांव में स्थित सरकारी स्कूलों के परिसरों में दो से तीन फीट पानी देखा गया. एक स्थानीय निवासी देवीलाल मीणा ने बताया कि क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुढ़िया गांव का पूरा परिसर सैलाब में डूब गया.गांव के हर गली में पानी का सैलाब देखा गया. इस वजह से लोग अपने घरों में ही कैद रहे.
ये भी पढ़ें
Jodhpur News: अवैध खनन पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, माफियाओं में मचा हड़कंप
Rajasthan News: हनुमानगढ़ में वायुसेना के हेलीकॉप्टर MI-35 की हुई इमरजेंसी लैंडिंग