Rajasthan Weather: भरतपुर में झमाझम बारिश, IMD ने राजस्थान के इन 16 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Rajasthan Weather News: रविवार को पश्चिमी विछोभ पाकिस्तान से चलकर राजस्थान पहुंचने की सम्भावना है, जिसकी वजह से प्रदेश में भारी बारिश ओलावृष्टि, आंधी तूफान और बिजली गिरने की सम्भावना है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने राजस्थान के 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने राजस्थान के 16 जिलों जयपुर, दौसा, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर और झुंझुनू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर चेतावनी दी है कि यहां 40 से 70 किलोमीटर की रफ़्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
रविवार से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए अपील भी की है कि तेज हवा, बारिश और मेघ गर्जन के समय अपने आप को सुरक्षित स्थान पर रखें, जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलें. मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान का मौसम रविवार से और भी बदलने वाला है. रविवार को पश्चिमी विछोभ पाकिस्तान से चलकर राजस्थान पहुंचने की सम्भावना है जिससे राजस्थान में मौसम बदला रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश, मेघगर्जना, ओलावृष्टि, आंधी तूफान और बिजली गिरने की सम्भावना के साथ ही जानमाल का नुकसान भी हो सकता है.
कूलर, पंखा व्यापारियों को हो रहा घाटा
शनिवार को भरतपुर में भी सुबह से ही आसमान में बादल छा गए और झमाझम बरसात शुरू हो गई. कहने को 25 मई से नौतपा शुरू हो गया है लेकिन मई के महीने में सावन जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. इस बार कूलर और एसी का व्यापार करने वालों को काफी नुकसान हुआ है. कूलर का व्यापार करने वाले व्यापारियों ने बेचने के लिए नए कूलरों का स्टॉक कर लिया था लेकिन बारिश के कारण गर्मी कम होने की वजह से कूलर, पंखों की बिक्री में कमी आई है. अप्रैल के महीने से ही पश्चिमी विछोभ के कारण बरसात होती रही है. बरसात होने से तापमान में गिरावट हुई और लोगों ने कूलर और एसी की जरूरत महसूस नहीं की. तामपान में गिरावट की वजह से लोगों को रात में पंखे बंद कर के सोना पड़ता है.
दो दिन पहले आसमान से बरस रही थी आग
गौरतलब है कि दो दिन पहले आसमान से आग बरस रही थी और तापमान भी 45 डिग्री तक पहुंच गया था. गर्मी से पशु पक्षियों का भी बुरा हाल था. मौसम का मिजाज बदलने से सभी को गर्मी से राहत मिली है.
यह भी पढ़ें: