(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Heeraben Modi Mother Passed Away: अशोक गहलोत ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया दुख, कहा- ईश्वर उन्हें पीड़ा सहने की शक्ति दे
Heeraben Modi Passed Away: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी की मां के निधन पर ट्वीट कर जाहिर की गहरी संवेदना.
PM Modi Mother Heeraben Passed Away: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन (Heeraben Modi demiswe ) पर गहरी संवेदना जाहिर की है. यह अत्यंत दुखद समाचार है. उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की माताजी हीराबेन के निधन का समाचार दुखद है. इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना है.''
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की माताजी श्रीमती हीराबेन जी के निधन का समाचार दुखद है। इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 30, 2022
'मां क स्थान कोई नहीं ले सकता'
इससे पहले राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर गहरा दुख जता चुके हैं. पूनिया ने एक व्यक्ति के जीवन में मां की अहमियत का जिक्र करते हुए कहा है कि मां, वो शब्द है जिसका स्थान कोई नहीं ले सकता. अपने ट्वीट में उन्होंने खुद के साथ पूरे प्रदेश की जनता की ओर से भी मां हीराबेन को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पीएम मोदी पहुंचे अहमदाबाद
पीएम मोदी की मां हीराबेन का 100 वर्ष की उम्र में शुकवार तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. पीएम मोदी ने खुद ट्वीटकर पर दुखद सूचना सभी से साझा की है. मां के निधन की सूचना मिलने के बाद पीएम मोदी दिल्ली से अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. मां के निधन पर पीएम मोदी ने दु:ख जताते हुए लिखा - शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था.