PM Modi Mother Health: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का स्वास्थ्य बिगड़ने से उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद से ही देश की जनता के साथ राजनेताओं ने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की माताजी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'


जाहिर है कि राजनीति में भले ही दो पार्टियों के नेता एक दूसरे के दुश्मन कहे जाते हों, लेकिन संकट आने पर निजी संकट आने पर सभी एक दूसरे के लिए खड़े होते हैं. अशोक गहलोत के अलावा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी की मां का स्वास्थ्य बेहतर होने की कामना करते हुए एक ट्वीट किया. 



राहुल गांधी ने भी किया था ट्वीट
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, 'एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.'


पीएम मोदी की मां को सांस लेने में तकलीफ
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया. वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, हीराबेन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए एडमिट कराया गया. 


कई बीजेपी नेता अस्पताल में मौजूद
अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा है कि हीराबेन की हालत स्थिर है और उनकी तबीयत में सुधार है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उनके प्रधान सचिव के कैलाशनाथन समेत कई बीजेपी विधायक अस्पताल में मौजूद हैं और पीएम मोदी भी अपनी मां के साथ हैं.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: सलमान खुर्शीद के बयान पर भड़के BJP विधायक, कहा- 'ये भगवान राम और उनके भक्तों का अपमान'