Heeraben Modi Demise: राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi ) की मां हीराबेन के निधन पर गहरा दुख जताया है. पूनिया ने एक व्यक्ति के जीवन में मां की अहमियत का जिक्र करते हुए कहा है कि मां, वो शब्द है जिसका स्थान कोई नहीं ले सकता. अपने ट्वीट में उन्होंने खुद के साथ पूरे प्रदेश की जनता की ओर से भी मां हीराबेन को श्रद्धांजलि अर्पित की है.





[/tw]


मां तो शक्ति स्परूपा होती हैं
राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने​ पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन की सूचना मिलने के बाद अपने ताजा​ ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री जी, मां…शब्द में ही जैसे सृष्टि समायी है,वो दैविक शक्ति स्वरूपा होती हैं,भारतीय जनता पार्टी राजस्थान परिवार और प्रदेश की जनता की तरफ से मां को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि। हमें उनकी कमी हमेशा खलेगी. 
 
पीएम मोदी ने सभी को दी मां के निधन की सूचना 
बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. पीएम मोदी ने खुद ट्वीटकर पर दुखद सूचना सभी से साझा की है. मां के निधन की सूचना मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. मां के निधन पर पीएम मोदी ने दु:ख जताते हुए लिखा - शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.


तड़के साढ़े तीन बजे हुआ निधन 
पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के जारी किये गए बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी ने आज सुबह यानि 30 दिसंबर को तीन बजकर तीस मिनट पर आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद से देशभर में शोक की लहर है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: सांसद हनुमान बेनीवाल के बयान पर हरीश चौधरी का पलटवार, कहा- 'मैं मिट्टी में मिलने तक कांग्रेस में ही रहूंगा'