Heeraben Passed Away: वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर जताया दुख, कहा - हम सब पीएम मोदी के साथ हैं
Heeraben Modi Demise: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने पीएम मोदी की मां के निधन पर लिखा है कि एक संतान के लिए इससे बड़ा आघात दूसरा नहीं हो सकता.
![Heeraben Passed Away: वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर जताया दुख, कहा - हम सब पीएम मोदी के साथ हैं Heeraben Passed Away Vasundhara Raje scindia expressed grief over PM Narendra Modi mother demise Heeraben Passed Away: वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर जताया दुख, कहा - हम सब पीएम मोदी के साथ हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/c55f6f7a768c73217543a657a94a74f71672374568711369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vasundhara Raje Tweet on Heeraben Modi Death: राजस्थान की पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की पूज्य माताश्री हीराबेन का निधन पर ट्वीटकर लिखा है कि यह अत्यंत दुःखद है. मां से दूर होने का कष्ट बहुत बहुत कठिन होता है. एक संतान के लिए इससे बड़ा आघात दूसरा नहीं हो सकता. दुःख की इस घड़ी में हम सब पीएम मोदी के आपके साथ हैं.
परम पिता परमेश्वर दिवंगत की पुण्य आत्मा को परम शांति और प्रधानमंत्री जी सहित सभी शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 30, 2022
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥@narendramodi
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा है कि परम पिता परमेश्वर दिवंगत की पुण्य आत्मा को परम शांति और प्रधानमंत्री जी सहित सभी शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः.राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि मां, वो शब्द है जिसका स्थान कोई नहीं ले सकता. अपने ट्वीट में उन्होंने खुद के साथ पूरे प्रदेश की जनता की ओर से भी मां हीराबेन को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पीएम मोदी के मां (Heeraben Modi) के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी की मां के निधन का समाचा दुखद है. इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना है.
दो दिन पहले हुईं थी अस्पताल में भर्ती
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार यानि 28 दिसंबर की सुबह अहमदाबाद स्थित ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था. उसी दिन पीएम मोदी अपनी मां से मिलने भी गए थे, लेकिन हीराबेन मोदी का शुक्रवार तड़के निधन हो गया.
इस दुखद घटना की सूचना मिलने के बाद पीएम मोदी दिल्ली से अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. मां के निधन पर पीएम मोदी ने दु:ख जताते हुए लिखा - शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)