Rajasthan News: CDS बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए थे राजस्थान के ये दो लाल, जानिए कहां से था ताल्लुक
तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले 13 लोगों में राजस्थान के दो सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं. इसमें स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह का नाम शामिल है.
Rajasthan News: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले 13 मृतकों में राजस्थान के दो सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं. इसमें स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह का भी नाम शामिल है. हरजिंदर सिंह राज्य के अजमेर एवं कुलदीप सिंह राज्य के झुंझुनू जिले के रहने वाले थे. भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान और को-पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह उड़ा रहे थे.
अस्थियां आज होंगी विसर्जित
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां आज उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की जाएंगी. आज सुबह 11 बजे उनकी अस्थियां वीआइपी घाट पर गंगा में विसर्जित कर दी जाएंगी. CDS जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटी कृतिका और तारिणी ने आज सुबह दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट से अपने माता-पिता की अस्थियां इकट्ठा कीं.
कल हुआ था अंतिम संस्कार
बता दें कि कल दिल्ली कैंट में जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर के देशभर से आये तमाम लोगों ने अंतिम दर्शन किए, वहीं श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई हस्तियां पहुंची थीं.
ये भी पढ़ें:
Farmer Vijay Diwas : आज विजय दिवस मना रहे यूपी, पंजाब समेत इन राज्यों के किसान, ये है आगे का प्लान