Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव जैसै-जैसे नजदीक आ रहा है वैसै-वैसे निजी हेलिकॉप्टर के किराए में जबरदस्त उछाल आ रहा है. चुनाव प्रचार में हेलिकप्टर की डिमांड और गैप को देखते हुए कंपनियां किराए में लगातार बढ़ोतरी कर रही हैं. जैसे-जैसे 25 नवंबर के चुनावों के लिए प्रचार का मौसम गर्म होता जा रहा है, वैसे चार्टर दरें दोगुनी और तिगुनी हो गई हैं. विमानन कंपनियों के अधिकारियों ने कहा कि, सिंगल इंजन वाले हेलिकॉप्टर, जो छह महीने पहले तक एक लाख रुपये प्रति घंटा की दर पर मिलते थे, अब उनकी कीमत दो लाख रुपये या उससे ज्यादा है. वहीं डबल इंजन हेलिकॉप्टरों की दरें लगभग दोगुनी होकर 3-4 लाख रुपये हो गई हैं.


वहीं जयपुर स्थित एओन हेलीकॉप्टर के सीईओ सोहन सिंह नाथावत ने कहा कि सितंबर के मध्य में सिंगल-इंजन और डबल-इंजन दोनों तरह के निजी हेलीकॉप्टर बिक चुके हैं. इस बीच कांग्रेस, बीजेपी या आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के नेता हेलीकॉप्टर किराए पर लेना चाहते हैं, लेकिन अब हमारे पास चॉपर कम हो गए हैं. ज्यादातर सिंगल-इंजन हेलीकॉप्टर नवंबर तक बिक जाते हैं. अब केवल 5 लाख रुपये प्रति घंटे से अधिक की चार्टर दरों वाले हेलिकॉप्टर ही उपलब्ध हैं. सोहन सिंह नाथावत ने आगे कहा कि, मांग अभी और बढ़ेगी क्योंकि अधिकांश उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाकी है. घोषणा हो जाने के बाद वे चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर बुक कर सकते हैं.


इन नेताओं ने बुक किए चॉपर
वहीं विमानन कंपनियों के अधिकारियों के मुताबिक, अब तक जिन लोगों ने हेलिकॉप्टर बुक किए हैं, उनमें से अधिकतर नेता किसी खास सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. दूसरी श्रेणी उन लोगों की है जो पार्टियों में प्रमुख पदों पर हैं और उन्हें कम समय में राज्य में घूमना पड़ता है. जयपुर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर की भीड़ की पुष्टि करते हुए बाया कि, सितंबर के बाद से चार्टर्ड उड़ानों में बढ़तोरी हुई है. दरअसल, जुलाई में चार्टर्ड उड़ानों का आंकड़ा 398 से बढ़कर अगस्त में 445 और सितंबर में 945 हो गया. जबकि, अक्टूबर में 1,500-2,000 का अनुमान लगाया गया है. 



ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: गहलोत के मंत्री खाचरियावास का तंज, 'बीजेपी नेता एक- दूसरे को चैलेंज कर रहे और कांग्रेस...',