Hijab Controversy In Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर से 50 किलोमीटर दूर चाकसू तहसील के एक निजी कॉलेज में कुछ छात्राएं बुर्का पहनकर पहुंचीं. छात्राओं को रोकने पर विवाद बढ़ गया. राजस्थान में भी हिजाब व बुर्का विवाद की एंट्री हो चुकी है. विवाद ज्यादा बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझा-बुझाकर मामले को शांत किया. चाकसू पुलिस थाना अधिकारी उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार का कहना है कि हालात नियंत्रण में है. लोगों को समझा बुझाने से मामला शांत हो गया है. दूसरी तरफ कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि विद्यार्थियों को कॉलेज के यूनिफॉर्म ही पहनकर ही आने की इजाजत है हालांकि छात्राओं और कॉलेज प्रबंधन मीडिया से बात करने को तैयार नहीं थे.


मामले के मुताबिक चाकसू के एक निजी कॉलेज में शुक्रवार सुबह कुछ छात्राएं बुर्का पहनकर पहुंची थी. इस पर कॉलेज प्रशासन ने उन्हें यूनिफॉर्म पहनकर आने को कहा तो विवाद खड़ा हो गया. कॉलेज प्रशासन द्वारा यूनिफॉर्म के लिए टोकने पर बुर्का पहन कर आई छात्राएं नाराज हो गई. इस बात की छात्राओं ने अपने परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और हालांकि कॉलेज प्रशासन ने इस पूरे मामले को हिजाब से जोड़ने से साफ इनकार कर दिया है.


बता दें कि कर्नाटक के उड्डपी जिले में छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज जाने पर विवाद हो गया था. कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि हिजाब कॉलेज की ड्रेस नहीं है.


इसे भी पढ़ें :


Rajasthan Board Exam: राजस्थान में बोर्ड एग्जाम को लेकर बड़ी खबर, जानिए किस डेट से होंगी 10वीं और12वीं की परीक्षाएं, जल्द आएगा रिवाइज्ड टाइम टेबल


CA Results 2021: राजस्थान की राधिका बेरीवाल ने किया सीए परीक्षा में टॉप, ये है उनकी सफलता का राज