Rajasthan Hijab Controversy: देशभर में हिजाब (Hijab) और बुर्के के विरोध को लेकर राजनीति तेज हो चुकी है. राजनेताओं की बयानबाजी भी चल रही है. महिलाओं के पहनावे की स्वतंत्रता को लेकर छिड़े इस विवाद पर कांग्रेस (Congress) पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि महिलाएं बिकनी पहनें या बुर्का (Burqa), ये महिलाओं की विचारधारा है. कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री ने मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया, उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. फिलहाल, अब इस बढ़ते विवाद को लेकर कई तरह की बयानबाजी सामने आने लगी हैं. 


पूर्व शिक्षा मंत्री ने कही ये बात 
हिजाब और बुर्के से जुड़े विवाद पर राजस्थान सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि, ''देश में पहनावे और रिती रिवाज को लेकर स्वतंत्रता व छूट दी गई है, वहीं शिक्षा के क्षेत्र स्कूल और विश्वविद्यालय में ड्रेस कोड की सरकारी अनिवार्यता लागू की गई है. इस ड्रेस कोड में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए, ये मेरा मानना है.''


पर्दे को लेकर कुरान में भी कहा गया है
शेर मोहम्मद मुफ्ती ए राजस्थान ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया कि, ''मुस्लिम धर्म में महिलाएं और बच्चियां जो 15 साल की हो जाती हैं, इस्लाम (Islam) के अनुसार जिस्म का पर्दा रखना जरूरी है. पर्दे को लेकर कुरान (Koran) में भी कहा गया है, इसका कहीं पर भी विरोध नहीं होना चाहिए. मुस्लिम बच्चियों की शिक्षा जरूरी है, स्कूलों में बच्चियां जाएं तो हिजाब या पर्दा रखना इस्लाम धर्म के अनुसार अनिवार्य है. सरकार की तरफ से स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की यूनिफॉर्म लागू की गई है, उसको हम मानते हैं. हम बुर्का बंद करवा देंगे लेकिन हिजाब पर्दे के लिए दुपट्टा जो भी बताया जाएगा वो हम बच्चियों को पहना देंगे. बच्चों की शिक्षा और तालीम जरूरी है लेकिन जो सच्चा मुसलमान है वो बच्चियों का स्कूल छुड़ा देगा, वो घर में ही ट्यूशन या अन्य तरीके से तालीम देना चाहते हैं. हिजाब का प्रचलन अरब से शुरू हुआ था ये एक चादर होती है जिससे शरीर को ढका जाता है.''


हाईकोर्ट में चल रही है सुनवाई
हिजाब और बुर्के को लेकर विवाद कर्नाटक के स्कूल व विश्वविद्यालय में शुरू हुआ. हिजाब और बुर्के के विरोध के बाद प्रदर्शन हुए, जिसके चलते भगवा गमछे डालकर कुछ छात्र भी पहुंचने लगे. नारेबाजी हुई, उसके बाद हंगामा विरोध प्रदर्शन होने लगा तो पुलिस ने लाठियां भांज भीड़ को हटाया. कर्नाटक सरकार ने राज्य के सभी स्कूल और विश्वविद्यालय बंद कर दिए हैं, इस मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है.  


ये भी पढ़ें:


'मंदिर में कोई प्रसाद चढ़ाने आता है तो उसे मना नहीं कर सकते', रिश्वत लेते पकड़े जाने पर हंसते हुए बोली महिला अधिकारी


REET Paper Leak मामले में सीएम अशोक गहलोत ने कह दी बड़ी बात, BJP पर लगाए गंभीर आरोप