Jodhpur News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने जा रहे हैं. इस चुनावी साल में सितंबर महीने की 28 सितंबर को हिंदू धर्म का पर्व (अनंत चतुर्दशी) गणेश विसर्जन जुलूस व ईद मिलादुनबी के जलसे की एक ही  दिन होने को लेकर पुलिस प्रशासन ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक की.


इस बैठक में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने और जलसा कमेटी ने निर्णय किया था कि हम 29 सितंबर को ईद मिलादुनबी का जलसा निकलेंगे इस फैसले की अपणायत के शहर जोधपुर सहित पूरे देश में चर्चा व प्रशंसा हुई. लेकिन आज मुस्लिम समाज के धर्मगुरु मुफ्ती यह राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद खान ने एक लेटर जारी कर बताया कि हम 28 सितंबर को ही ईद मिलादुनबी का त्योहार मानते हुए जलसा निकलेंगे.


मुफ्ती ए राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद खान ने बताया कि हमने चांद देखने के बाद 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का ऐलान कर दिया था. इस दिन हम हमारा ईद मिलादुन्नबी त्यौहार मनाएंगे. जुलूस निकालेंगे इसके बाद पता चला कि हिंदू भाइयों का अनंत चतुर्दशी गणेश भगवान का त्यौहार भी है.


इसको लेकर प्रशासन को फिक्र हुई कि हमारे पास इतना स्टाफ नहीं है, जिससे हम दोनों को कंट्रोल कर सके. पुलिस प्रशासन के साथ जोधपुर के अखाड़े व धर्मगुरुओं की बैठक हुई. इसमें तय किया गया अखाड़े के उस्ताद ने कहा कि आप अपना ईद मिलादुन्नबी जलसे का ऐलान 29 सितंबर का कर दीजिए आपसी मशवरे के बाद हमने ऐलान कर दिया. इसके बाद हमारे नौजवान बच्चों को उस पर ऐतराज हो गया. वो कहने लगे हमारे पैगंबर इस्लाम का दिन 28 सितंबर है उसको अपने 29 सितंबर क्यों किया है. 


28 को 12.30 बजे तक निकाला जाएगा ईद मिलादुनबी जलसा


उसके बाद अखाड़ा उस्ताद हमारे पास आए. हमें कहने लगे यह इंकलाब बढ़ रहा है. इस मुद्दे पर माहौल व हवा गर्म की जा रही है. माहौल बिगड़ रहा है. जो प्रशासन के लिए भी तकलीफ देह हो जाएगा. तो हमने प्रशासन से निवेदन किया. अब हमने ऐलान कर दिया है कि 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकालेंगे. हमारे जलशे वालों को हमने हिदायत दी है. सुबह जल्दी-जल्दी निकले और 12:30 बजे तक शांतिपूर्वक खत्म कर लें.


12.30 बजे के बाद हो गणेश विसर्जन


मुफ्ती ए राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद खान ने बताया कि 28 सितंबर को हिंदू भाइयों का गणेश विसर्जन व ईद मिलादुन्दी का जलसा एक साथ निकला जाएगा. ईदगाह से निकलने वाले जलसे 12:30 बजे तक खत्म कर लिया जाएं. उसके बाद हिंदू भाइयों का गणेश भगवान का उत्सव शुरू होगा. इससे शहर की फिजा व परंपरा जो मेल मिलाप की है हिंदू मुस्लिम दोनों मिलाकर शांतिपूर्ण तरीके से अपने अपने त्यौहार मनाएंगे. कोई मुस्लिम भाई चाहे तो 29 सितंबर को भी जलसा निकल सकता है धर्म इसकी इजाजत देता है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Election: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की हो रही 'राजनीतिक एंट्री', जानिए क्या है इसके सियासी मायने?