Rajasthan: किशनगढ़ में पुलिस की निगरानी में नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल के समर्थन में निकला मार्च
Rajasthan Protest: इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान देने के बाद भाजपा से निलंबित नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ और समर्थन में शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी है.
Ajmer News: इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान देने के बाद बीजेपी से निलंबित नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ और समर्थन में शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी है. अजमेर में दो दिन पहले मुस्लिम समाज ने विरोध में मौन जुलूस का प्रदर्शन किया था और आज जिले के किशनगढ़ शहर में हिंदू समाज ने समर्थन में शांति मार्च निकाला. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में भगवा ध्वज और नारे लिखे हुए पोस्टर्स ले रखे थे . सुरक्षा के लिए शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहे.
किशनगढ़ शहर में रविवार सुबह हिंदू समाज की ओर से नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल के समर्थन में शांति मार्च का आयोजन किया गया. यह मार्च लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू हुआ और शहर के मुख्य मार्गों, चौराहों और बाज़ारों से होते हुए गुजरा और सिटी रोड स्थित रविंद रंगमंच पहुंचा. जुलूस के समर्थन में कई हिंदू संगठनों के साथ राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. मार्च में शामिल लोगों ने हाथों में भारतीय ध्वज तिरंगा और भगवा झंडे थाम रखे थे . नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के समर्थन में बने आए समर्थकों ने 'आई सपोर्ट नूपुर शर्मा' और 'आई सपोर्ट नवीन जिंदल' के लिखे पोस्टर्स भी हाथों में लिया हुआ था .
तैनात रही राजस्थान पुलिस
प्रदर्शन के दौरान पूरे शहर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही. एसडीएम परसाराम सैनी, एडिशनल एसपी ग्रामीण वैभव शर्मा, सीओ सिटी मनीष शर्मा, सीओ ग्रामीण लोकेंद्र दादरवाल के नेतृत्व में 15 थानों की पुलिस टीम प्रदर्शनकारियों की हर हरकत पर नजर रख रही थी. प्रदर्शनकारी उग्र न हो जाएं इसलिए सीआईडी और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी भी सादा वर्दी में निगरानी बनाए हुए थे और ड्रोन व केमरे से भी कड़ी नजर रखी जा रही थी.
ये भी पढ़ें-
Jodhpur में धारा 144 लागू होने के बावजूद आरएलपी ने 'अग्निपथ' के विरोध में प्रदर्शन करने का किया ऐलान