Hiralal Nagar Meeting In Bharatpur: देश में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव रिजल्ट में राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी मात्र 14 लोकसभा सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई और 11 सीट हार गई. 


राजस्थान में जब सरकार के मंत्री से पूछा गया कि इसकी वजह क्या है. उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में 11 सीट क्यों हारे इसकी चिंतन करेंगे मगर आपको बताने का नहीं है.






मोदी और केंद्रीय बोर्ड का है मामला
राजस्थान की बीजेपी सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर आज भरतपुर पहुंचे थे जहां वह बिजली विभाग के भरतपुर संभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे. बैठक से पहले वह बीजेपी जिला कार्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान से बीजेपी के कौन से सांसद केंद्र सरकार में मंत्री बनेंगे यह मोदी और केंद्रीय बोर्ड का मामला है. 


क्या बोले ऊर्जा मंत्री 
राजस्थान में भीषण गर्मी के दौरान चल रही अघोषित बिजली कटौती पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में जो बिजली कटौती हो रही है उसकी जिम्मेदार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार का कुप्रबंधन है जिसे हम ठीक कर रहे हैं. पहले कोयला नहीं आ रहा था लेकिन आज हमने कोयला की व्यवस्था की है. हमने सिर्फ 3 महीने में 225 लाख करोड़ रुपये के MOU कर लिए है. आचार संहित हटने के बाद अब उस पर काम शुरु हो जायेगा और तीन वर्ष में हम बिजली उत्पादन बढ़ाकर अन्य राज्यों को भी बिजली देने लगेंगे.  


इस सवाल पर जवाब नहीं दे पाए मंत्री हीरालाल नागर
गौरतलब है कि भरतपुर लोकसभा सीट को 5 लाख से जीतने का दावा मुख्यमंत्री, मंत्री और बीजेपी के कार्यकर्ता कर रहे थे लेकिन भरतपुर लोकसभा सीट के साथ ही राजस्थान की 11 सीट हारने की वजह क्या रही इसके सवाल पर जवाब नहीं दे पाए मंत्री हीरालाल नागर.


ये भी पढ़ें: अशोक गहलोत ने राजस्थान के लिए उठाई स्पेशल स्टेटस की मांग, क्या बोले बाबा बालकनाथ?