Rajasthan Crime News: जोधपुर पुलिस की हिस्ट्रीशीटर से हुई मुठभेड़, पैर में गोली लगने से भवानी सिंह भाटी घायल
Jodhpur News: बदमाशों ने पुलिस से पीछा छुड़ाने के लिए उस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की काउंटर फायरिंग में भवानी सिंह के दाएं पैर के घुटने के नीचे गोली लग गई. उसे इलाज के लिए जोधपुर लाया गया है.
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस को गोली चलाने की खुली छूट दी है. जोधपुर ग्रामीण पुलिस (Jodhpur Police) की शनिवार की रात एक हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़ हो गई. हिस्ट्रीशीटर भवानी सिंह को पुलिस के आने की भनक लग गई. वह अपने दोस्त साथियों के साथ भागने लगा. जोधपुर ग्रामीण पुलिस की डीएसटी व बालेसर पुलिस थाना की टीम ने हिस्ट्रीशीटर का पीछा किया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस से पीछा छुड़ाने के लिए पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस की काउंटर फायरिंग में भवानी सिंह के दाएं पैर के घुटने के नीचे गोली लग गई. इस पर तीनों बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया. वहीं घायल बदमाश भवानी सिंह को शेरगढ़ सीएचसी लाया गया. वहां से उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
क्या कहना है पुलिस का
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार आदतन बदमाशों की गतिविधियों पर नजर बना रखी है. डीएसटी के हेड कांस्टेबल चिमनाराम को बदमाश के बाड़मेर जिले के शिव पुलिस थाना क्षेत्र के मोखोब गांव में छुपे होने की पुख्ता सूचना मिली थी. पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया. बदमाश भवानी सिंह भाटी को इसकी भनक लग गई. वह अपने साथियों के साथ बोलोरो गाड़ी में वहां से भाग निकला. पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया.साइबर एक्सपर्ट टीम से भी सहायता ली गई. बदमाशों ने चाबा और शेरगढ़ के बीच कच्चे रास्ते पर अपनी गाड़ी उतार दी. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया.घेराबंदी होने पर भवानी सिंह ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस पर गोली चलकर भागने का प्रयास किया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में भवानी सिंह के पैर में गोली लगी. घायल होने पर उसे पकड़ लिया गया.
पुलिस ने कितने बदमाश पकड़े हैं
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि भवानी सिंह भाटी के दो साथियों को हिरासत में लिया गया है. घायल को नजदीकी शेरगढ़ के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कड़ी सुरक्षा में जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया.
भवानी सिंह और उसके साथियों ने कुई इंदा के सरपंच त्रिलोक सिंह पर चार जुलाई को जानलेवा हमला किया था. बदमाशों ने तलवार से वार करने के साथ ही सरपंच पर गोली भी चलाई थी. इसमें सरपंच गंभीर घायल हो गया था. जिस पर सरपंच ने शेरगढ़ पुलिस थाने में जानलेवा हमला और फायरिंग का मामला दर्ज किया गया था. बदमाश भवानी सिंह भाटी और उसके साथियों पर 4 अप्रैल को बालेसर थाने में अवैध हथियारों और 1 जुलाई को शेरगढ़ में मारपीट के मामले में वांछित चल रहे थे.
ये भी पढ़ें