Holi 2022: राजस्थान के Bharatpur में 3 दिवसीय ब्रज होली महोत्सव शुरू, लोगों में दिखा गजब का उत्साह
Rajasthan News: भरतपुर में 3 दिवसीय ब्रज होली महोत्सव 2022 (Braj Holi Festival 2022) पूरे धूमधाम से शुरू हुआ है. कार्यक्रम को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने के मिल रहा है.
Rajasthan Bharatpur Braj Holi Festival 2022: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में शनिवार से 3 दिवसीय ब्रज होली महोत्सव 2022 (Braj Holi Festival 2022) पूरे धूमधाम से शुरू हुआ है. राज्य में पर्यटन को बढावा देने के लिये पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित ये कार्यक्रम राज्य के सांस्कृतिक कलैंडर में शामिल महत्वपूर्ण आयोजनों में से एक है. एक अधिकारी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में स्थानीय खेल प्रतियोगिताएं जैसे कबड्डी, खो-खो और रस्साकशी का आयोजन किया गया. साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता और रंगोली बनाने की प्रतियोगिता भी हुई.
उत्साहित दिखे लोग
कार्यक्रम में पगड़ी बांधने और मूछों पर ताव देने पर प्रतियोगिताओं में लोगों ने खूब आनंद लिया. शाम को गायक विद्या शाह ने भगवान कृष्ण के भजन गाए और अन्य भक्ति गीतों की भी प्रस्तुति दी. भरतपुर ब्रज क्षेत्र का हिस्सा है जो राजस्थान के पूरब से लेकर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश तक फैला है. ब्रज होली महोत्सव को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने के मिल रहा है.
बिना प्रतिबंध के मनाई जाएगी होगी
बता दें कि, कोरोना महामारी के बाद इस साल होली बिना किसी प्रतिबंध के मनाई जाएगी ऐसे में सभी लोगों के लिए इस वर्ष की होली खास होने वाली है. बाजार में लगातार होली से जुड़े उत्पादों की मांग बढ़ रही है और अभी से लोग होली की मस्ती में नजर आने लगे हैं. फैंसी पाइप की भी बाजार में धूम मची है. बच्चे स्पाइडर मैन, छोटा भीम से जुड़ी पिचकारियों को खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: