Rajasthan Udaipur Special Holi 2022: उदयपुर (Udaipur) में अलग-अलग तरह से होली (Holi) मनाई जाती है. होली से पहले ही यहां गुलाल की धूम मचती है जिसे लेकर विभिन्न संस्थाओं और प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम किए जाते हैं. इसी क्रम में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी रंगमंच पर शास्त्रीय संगीत और नृत्य उत्सव ऋतु वसंत की आज से शुरुआत हो रही है. यहां दिसंबर में शिल्पग्राम मेले का आयोजन भी होता है. ऋतु वसंत की ये प्रस्तुतियां मुक्ताकाशी रंगमंच पर होंगी इसके लिए शिल्पग्राम रंगमंच और परिसर को सजाया गया है.  


यहां से आएंगे कलाकार
केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि जन सामान्य को भारत की शास्त्रीय कलाओं से रूबरू करवाने और विभिन्न कला शैलियों को जनता के समीप लाने के लिए केन्द्र कि ओर से साल 2016 में ऋतु वसंत की शुरूआत की गई थी. इसके बाद से लगातार से आयोजन किया जा रहा है जो 4 दिन का होगा. महाराजा सायाजी राव गायकवाड़ विश्वविद्यालय, बड़ौदा की टीम ने ऋतु वसंत के आयोजन के लिए विशेष संगीत और नृत्य प्रस्तुति तैयार की है, इसमें होली के उल्लास व उमंग को दर्शाया जाएगा. दूसरे दिन शेखावाटी क्षेत्र में होली पर होने वाले चंग नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. साथ ही वृंदावन के बड़े ठाकुर महाराज के सानिध्य में फूलों की होली का भी प्रदर्शन किया जाएगा. भागवत कथा से जुड़ी इस प्रस्तुति में फूलों की होली का अनुपम दृश्य पर्यटकों को पहली बार निहारने का मौका मिलेगा. फिर 15 मार्च को देश की प्रख्यात तबला वादक पंडित अनुराधा पाल की प्रस्तुति होगी. सुजाता गुरव का शास्त्रीय गायन भी प्रमुख आकर्षण होगा. अंतिम दिन 16 मार्च को कलाक्षेत्र फाउंडेशन के कलाकार नृत्य नाटिका वीरा सुधांधीरम का मंचन करेंगे.


कला प्रेमियों के लिए लगाए गए विशेष स्टॉल
इसके साथ ही शिल्पग्राम में आने वाले कला और शिल्प प्रेमियों के लिए शिल्प के विशेष स्टॉल्स  लगाए गए हैं. इनमें पेंटिंग बैग्स, क्रोचेट की वस्तुएं, धातु की कलात्मक वस्तुएं, इन ले वर्क, एप्लिक वर्क, ज्वैलरी, मिनियेचर फड़ पेन्टिंग्स, वूलन कारपेट आदि प्रोडक्ट उपलब्ध रहेंगे.


ये भी पढ़ें:


Holi 2022: राजस्थान के Bharatpur में 3 दिवसीय ब्रज होली महोत्सव शुरू, लोगों में दिखा गजब का उत्साह


Rajasthan में बढ़ाया जाएगा महिला सुरक्षा सखी कार्यक्रम का दायरा, जानें- क्या है सीएम गहलोत का प्लान