Happy Holi 2023: राजस्थान के उदयपुर में फाग उत्सव का आयोजन किया गया. यह आयोजन नववर्ष समारोह समिति की ओर से किया गया. इस दौरान महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में झूमते-गाते नजर आयीं. इस दौरान महिलाएं ग्रुप में एक साथ गाते और झूमती नजर आयीं. उदयपुर में हर साल फाल्गुन महीने में फाग महोत्सव आयोजित किए जाते हैं. इस बार इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री भी आएंगे.


निकलेगी विशाल कलश यात्रा


यह आयोजन उदयपुर के विश्व हिंदू परिषद मैदान में किया गया. इस फाग उत्सव में शहर की कई महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस उत्सव में महिलाएं अलग-अलग भजन का आनंद लेते हुए झूमती नजर आयीं. फाग उत्सव को लोकर विशेष तैयारियां की गई है. नववर्ष समारोह समिति की ओर से विशाल कलश यात्रा निकलेगी. इस कलश यात्रा में उदयपुर के साथ-साथ राज्य के अलग-अलग जगहों से महिलाएं जुडेंगी. कार्यक्रम की आयोजक अलका मूंदड़ा के अनुसार इस साल फाग उत्सव में विशाल कलश यात्रा निकलने वाली है. भारतीय कैलेंडर के हिसाब से फाल्गुन का महीना अंतिम महीना होता है. महिलाएं इसमें हिस्सा लेकर उत्साहित नजर आ रही हैं.


आएंगे बागेश्वर धाम के महंत


बता दें कि राज्य के अलग-अलग जगहों पर फाग उत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. होली से पहले पूरे देश में काफी उत्साह के साथ फाग उत्सव मनाया जाता है. बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. उनका कहना है कि भारत का प्रत्येक नागरिक सनातनी है, जिनकी रगों में राम-कृष्ण का खून बह रहा है. आज जातिवाद से हिन्दुत्व को सबसे बड़ा खतरा है. यह देश मुसलमानों का भी है, उनके भी तो दादा परदादा यहां रहे. उनकी भी तो यादें इस देश से जुड़ी हैं. जब एक तिहाई बहुमत होगा तो हिन्दू राष्ट्र के लिये संविधान में संशोधन भी हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ इंटरनेशनल साजिशें भी रची जा रही है.


ये भी पढ़ें: REET 2023 Mains: राजस्थान के 11 जिलों में नहीं चल रहा है इंटरनेट, इस वजह से सरकार ने उठाया कदम