Holi 2023: कोटा में होलिका दहन पर मंत्री शांति धारीवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में की शिरकत, कहा- 'उत्साह के साथ मनाएं होली'
Holi Celebration in India: कोटा में मंत्री शांति धारीवाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बने. उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद आकर्षक झांकियां देखी और आयोजकों की सराहना की.
Holi 2023 in India: रंगों का पर्व होली कोटा में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. नयापुरा की आदर्श होली पर इस साल भी आकर्षक झांकियां सजाई गई हैं. कोटा के पर्यटन विकास को प्रदर्शित करती चंबल रिवर फ्रंट की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी है. अन्य झांकियां भी सामाजिक संदेश दे रही हैं. नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने देश प्रदेश के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. होलिका दहन के मौके पर नयापुरा आदर्श होली पहुंचे मंत्री धारीवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद आकर्षक झांकियां और आयोजकों की सराहना की.
मंत्री शांति धारीवाल ने दी होली की शुभकामनाएं
मंत्री शांति धारीवाल आदर्श होली देखने पहुंचे थे. उन्होंने अपील की कि उमंग और उत्साह के साथ रंगों का त्योहार मनाएं और त्योहार की खुशी में परिजन और दोस्तों को भी शामिल करें. मंत्री धारीवाल ने कहा कि होली का पावन पर्व एकता और भाईचारे का संदेश देता है. कार्यक्रम में महापौर मंजू मेहरा, कलेक्टर ओपी बुनकर, सिटी एसपी शरद चौधरी भी उपस्थित रहे. मंत्री धारीवाल ने सिविल लाइन आवास पर पहुंचे सभी कांग्रेसियों और शहरवासियों को शुभकामनाएं दी.
राजनीतिक हस्तियों पर पढ़ा त्योहार का खुमार
आपको बता दें कि राजस्थान में आज रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाई जा रहा है. होली का खुमार राजनीतिक हस्तियों पर भी जमकर चढ़ा. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रंगों में सराबोर नजर आए. सचिन पायलट कांग्रेस विधायक वेद प्रताप सिंह सोलंकी के घर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का हिस्सा बने. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जयपुर से दूर चूरू में होली खेली. उन्होंने होली के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाने भी गाए. राजेंद्र राठौड़ के गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Holi 2023: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पैतृक गांव में होली की धूम, स्पीकर संग गीतों पर जमकर थिरके लोग