Happy Holi 2023: राजस्थान के कोटा में रंगोत्सव होली की धूम देखने को मिली. शहर के हर चौराहे पर होली की धूम है. लोग घरों के बाहर डीजे की मस्ती में मस्त नजर आए और होली के गीतों पर जमकर थिरके. कोटा शहर होली के रंग में नजर आया और लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गिले शिकवे भुलाकर होली खेली.


स्पीकर ओम बिरला के पैतृक निवास पर होली की धूम
संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने होली का त्योहार मनाया. लोकसभा अध्यक्ष ने अपने पैतृक निवास पर जाकर लोगों के आने के बाद उनका अभिवादन किया और उन्हें गुलाल लगाया.


उन्होंने सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि होली का रंग खुशहाली का रंग है. ये पर्व हमारी समग्र संस्कृति, सामाजिक सद्भाव और मेल मिलाप की भावना को दर्शाता है.


बुराइयों को अग्नि में जलाकर नष्ट करने का पर्व
ये त्योहार सभी को साथ लाकर एकता और भाईचारे की भावना को भी प्रोत्साहित करता है. ये पर्व बुराइयों को अग्नि में जलाकर नष्ट करने का पर्व भी है, देश के अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग रंग में दिखाई देता है.


विवधताएं अलग-अलग हैं, लेकिन विविधताओं में हमारी ताकत है. होली पर सभी सद्भावना और सामूहिकता के साथ देश को आगे बढ़ाने में योगदान दें. हम सभी के जीवन में खुशी आए हर वर्ग में खुशी आए, होली का आनंद अलग-अलग क्षेत्रों में आए.


यह भी पढ़ें: Bikaner Fire: होली के दिन मिठाई की दुकान में भयंकर आग, दो मजदूरों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत, घंटों बाद आग पर पाया काबू