Holi 2023 Date: होली के त्यौहार पर घर जाने वालों के लिए रेलवे ने राहत दे दी है. कई ट्रेनों में रेलवे ने अस्थाई डिब्बे बढ़ा दिए हैं. अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है. इसके बाद होली पर घर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी. आइए जानते हैं किन-किन ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी नंबर 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से एक मार्च से 31मार्च तक और दिल्ली सराय रोहिल्ला से 02 मार्च से 01 अप्रैल तक 01 सेकेंड एसी, 01 थर्ड एसी व 01 सेकेंड क्लास श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है. गाड़ी नंबर 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 03 मार्च से 02 अप्रैल तक और बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 4 मार्च से 3 अप्रैल तक 1 सेकेंड एसी, 01 थर्ड एसी व 01 सेकेंड क्लास श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी हुई है.
इन ट्रेनों में बढ़े कोच
वहीं गाड़ी नंबर 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 01 मार्च से 31 मार्च तक और दिल्ली सराय से दिनांक 03 मार्च से 02 अप्रैल तक 03 सेकेंड क्लास श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी हुई थी. गाड़ी नंबर 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 01 मार्च से 31 मार्च तक और उदयपुर सिटी से 02 मार्च ये 01 अप्रैल तक 03 सेकेंड क्लास श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी हुई है.
इनमें भी हुई बढ़ोतरी
इस तरह से गाड़ी नंबर 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में 01 मार्च से 31 मार्च तक 02 सेकेंड साधारण, 01 सेकेंड चेयर कार व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो, गाड़ी नंबर 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में 01 मार्च से 31 मार्च तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की हुई है. गाड़ी नंबर 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में 01 मार्च से 31 मार्च तक 02 सेकेंड चेयर कार व 01 एसी चेयर कार श्रेणी, गाड़ी नंबर 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 01 मार्च से 31 मार्च तक और खजुराहो से 03 मार्च से 02 अप्रैल तक 01 सेकेंड साधारण श्रेणी, गाड़ी नंबर 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 01 मार्च से 31 मार्च तक तथा वाराणसी सिटी से 02 मार्च से 01 अप्रैल तक 02 सेकेंड क्लास श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है.
मरुधर में भी बढ़े डिब्बे
वहीं गाड़ी नंबर 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01 मार्च से 31 मार्च तक तथा वाराणसी सिटी से 02 मार्च से 01 अप्रैल तक 02 सेकेंड क्लास श्रेणी, गाड़ी नंबर 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 01 मार्च से 31 मार्च तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02 मार्च से 01 अप्रैल तक 02 सेकेंड क्लास श्रेणी डिब्बो और गाड़ी नंबर 19701/19702, जयपुर-दिल्ली-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 01 मार्च से 10 मार्च तक तथा दिल्ली से 02 मार्च से 11 मार्च तक 02 सेकेंड साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है.
ये भी पढ़ें