Rajasthan News: रेलवे ने होली के त्योहार पर ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार बढ़ने की संभावनाओ को देखते कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है. होली के अवसर पर 12 जोड़ी रेल गाड़ियों में 13 डिब्बो की अस्थायी बढोतरी करने का फैसला किया गया है. इससे त्याहारों के सीजन में यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. इसकी जानकारी मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने दी. 


रेलवे ने इन गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है.



  1. गाड़ी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 04.03.23 से 15.03.23 तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 05.03.23 से 16.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढोतरी की जाएगी. 

  2. गाड़ी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 06.03.23 से 17.03.23 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 07.03.23 से 18.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढोतरी होली पर की जाएगी. 

  3. गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 04.03.23 से 15.03.23 तक एवं दादर से दिनांक 05.03.23 से 16.03.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थायी बढोतरी की की जाएगी.

  4. गाड़ी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 04.03.23 से 15.03.23 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 05.03.23 से 16.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढोतरी की की जाएगी.

  5. गाड़ी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 04.03.23 से 15.03.23 तक एवं साबरमती से दिनांक 06.03.23 से 17.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बेे की अस्थायी बढोतरी की की जाएगी.

  6. गाड़ी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 06.03.23 से 16.03.23 तक एवं दिल्ली से दिनांक 07.03.23 से 17.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढोतरी की गई है.

  7. गाड़ी संख्या 20489/20490, बाडमेर-मथुरा-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 04.03.23 से 15.03.23 तक एवं मथुरा से दिनांक 05.03.23 से 16.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढोतरी की गई है.

  8. गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 06.03.23 से 16.03.23 तक एवं दादर से दिनांक 07.03.23 से 17.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढोतरी की की जाएगी. 

  9. गाड़ी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 04.03.23 से 15.02.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 05.03.23 से 16.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढोतरी की की जाएगी.

  10. गाड़ी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 04.03.23 से 15.03.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 05.03.23 से 16.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढोतरी की की जाएगी.

  11. गाड़ी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 04.03.23 से 15.03.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 05.03.23 से 16.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढोतरी की की जाएगी.

  12. गाड़ी संख्या 14806/14805, बाडमेर-यशवन्तपुर-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 09.03.23 को तथा यशवन्तपुर से दिनांक 13.03.23 से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढोतरी की की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Women's Day 2023: स्कूल ड्रॉप आउट लड़कियों को वापस शिक्षा की ओर ले जा रहीं भाग्यश्री, 2200 बच्चियोंं का संवरा भविष्य