Holika Dahan 2023: राजस्थान (Rajasthan) के  भरतपुर (Bharatpur) की पुलिस की लाइन में भी आज होलिका का दहन का कार्यक्रम किया गया है. पुलिस लाइन में पहले से इस होलिका दहन की तैयारी की गई थी. होलिका दहन से पहले पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने विधि विधान से होलिका की पूजा की और उसके बाद होलिका दहन की.
 
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव और स्टाफ ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि यहां सभी त्यौहार मनाए जाते हैं.  पुलिस विभाग ही हमारा परिवार है और जब ड्यूटी से कम्प्रोमाइज करे बिना परिवार के साथ त्यौहार मनाई जाती है, तो खुशिया डबल हो जाती हैं.


हुआ होली दहन का कार्यक्रम


उन्होंने कहा कि इसी तरह पिछले साल दिवाली के दिन भी हमारी  ड्यूटी चल रही थी. लेकिन हमने दिवाली के दिन भी अपने जवानों के साथ मिठाईयां बांटकर त्योहार मनाया था. आज होली के दिन भी हमने पुलिस लाइन के अंदर स्टाफ और उनके परिवार वालों के साथ में होली दहन का कार्यक्रम किया है.  उन्होंने कहा कि रात की ड्यूटी भी है. कल भी ड्यूटी करेंगे. साथ ही  कुछ समय निकालकर होली का त्यौहार भी साथ मनाएंगे. उन्होंने कहा कि इस मौके पर कोई रैंक या पद मायने नहीं रखता. सभी पुलिस वाले एक साथ हैं और एक परिवार की तरह खुशियां मना रहे हैं.


होली पर दिया ये संदेश


आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा की होली के त्यौहार पर हम लोगों को  यही संदेश देना चाहेंगे कि, जिस तरह भक्त प्रहलाद की नरसिंह भगवान ने रक्षा की  हम भी उसी तरह  जनता की रक्षा के लिए तत्पर हैं.  जनता हमको सपोर्ट करती रहे. उन्होंने बताया कि आज पुलिस के जवान ड्यूटी करेंगे और कल यहां  पुलिसवाले एक साथ होली खेलेंगे. 


Rajasthan Politics: पायलट ने CM गहलोत को लिखा पत्र, बोले- 'शहीद जवानों की पत्नियों के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की हो जांच'
.