Kota News: रंगों के पर्व होली पर गुलाल की मस्ती, पक्का रंग और पिचकारी की दूर तक जाने वाली धार बच्चों को बेहद पसंद आती है. हर बार होली पर कुछ न कुछ नया अंदाज देखने को मिलता है. इस बार होली पर फलों से बना गुलाल आकर्षित कर रहा है. व्यापारी मनीष जैन ने बताया कि वह होली पर लाडपुरा में कई सालों से दुकान चलाते आ रहे हैं. इस बार होली पर फ्रूट गुलाल सबसे पहली पसंद बनकर सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये गुलाल कोटा में पहली बार आया है. 45 रुपये का 100 ग्राम गुलाल बिक रहा है, जो पूरी तरह से हर्बल है और त्वचा को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं करता है.


 कोई केमिकल नहीं, त्वचा रहेगी सुरक्षित


मनीष जैन ने बताया कि फ्रूट गुलाल में किसी तरह का केमिकल इस्तेमाल नहीं किया जाता.फलों को सुखाकर उसे पीसकर उसमें सेंट मिलाया जाता है, सेंट भी पूरी तरह से हर्बल होता है.उन्होंने कहा कि ये गुलाल केवल हाथरस में बनाया जा रहा है जिसे कोटा में लाया गया है. इस गुलाल से त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता. इसके अलावा फूलों का गुलाल भी त्वचा को कोई नुकसान नहीं करता. फ्रूट गुलाल में आम, संतरा, केला, पपीता, नीबू, सेब सहित कई तरह के फलों को सुखाकर गुलाल बनाया जाता है.कुछ गुलाल मिक्स फलों से भी बनाए गए हैं.


पिचकारी उड़ाएगी गुलाल


उन्होंने कहा कि इस बार पिचकारी से पानी नहीं निकलेगा. इस तरह की पिचकारी आई है जो प्रेशर के साथ गुलाल को 20 फीट दूर तक फेंकेगी . इस पिचकारी में भी हर्बल व फ्रूट गुलाल भरा जाएगा. जैन ने कहा कि एक सिलेंडर में गुलाल भरा रहता है और उसे दूर तक फेंका जा सकेगा. इसके साथ ही पूर्व से चली आ रहे गुलाल, पक्के रंग आज भी लोगों की पसंद में शुमार हैं.


ये भी पढ़ें :-Holika Dahan 2023 in Rajasthan: राजस्थान में होलिका दहन का ये है शुभ मुहूर्त, तारीख को लेकर भी दूर करें कन्फ्यूजन