Udaipur Special Holi 2023: हर साल की तरह इस बार भी लोग होली के त्योहार को लेकर उत्साहित हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग प्रकार से होली खेली जाती है. झीलों की नगरी उदयपुर की होली (Udaipur Holi) का शहरवासी सहित देशी-विदेशी पर्यटकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. पर्यटक (Tourists) स्पेशल होली मनाने के लिए यहां आते हैं इसके लिए पहले से बुकिंग (Booking) कर ली जाती है. यह इंतजार आज सभी का खत्म होने वाला था.


कार्यक्रम की तैयारी भी शुरू हो चुकी थी लेकिन इसमें बारिश (Rain) ने खलल डाल दिया है. अब सभी सोच में है कि होलिका दहन कब होगा और कब इसका लुत्फ उठा पाएंगे. बारिश के कारण होली के डंडे रोंपे गए थे, उन्ही डंडों पर बारिश के कारण तिरपाल डालने पड़ गए हैं. हालाकिं सभी लोग होलिका के पास ही डटे हुए हैं.


10 बजे की बारिश से मौसम हुआ सुहाना
उदयपुर में दोपहर एक बजे तक बादल छाए हुए थे. एक बजे अचानक तेज हवा चली और बारिश का दौर शुरू हो गया. 10 मिनट बारिश रही और फिर रुक गई लेकिन मौसम सुहाना हो गया. इसके बाद बारिश रुक-रुक कर चलती रही. शाम को बिजली की कड़कड़ाहट के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होती रही. इसी कारण कई जगहों पर होली पर होने वाले कार्यक्रम रुक गए जो कि देरी से शुरू किए जाएंगे.


बारिश के कारण होलिका दहन में आई बाधा
उदयपुर में होली के कार्यक्रम की बात करें तो सबसे बड़ा कार्यक्रम जगदीश मंदिर चौक में होता है. यहां 7.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होनी थी लेकिन बारिश से कार्यक्रम रुक गया. कार्यक्रम को करवाने वाले ऑटो संघ के विजय ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम 7.30 बजे शुरू होने थे, तैयारी पूरी है लेकिन बारिश के कारण रुक गए हैं. लोग बारिश बन्द होने का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद कार्यक्रम शुरू करेंगे और फिर होलिका दहन होगा.


ये भी पढ़ें: Bharatpur Murder: जुनैद-नासिर हत्या मामले में फरार आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम, तलाश में जुटी भरतपुर पुलिस की 5 टीमें