Holi 2024: भरतपुर में होली की धूम, जिला कलेक्टर ने लोगों के साथ मनाया फागोत्सव
Bharatpur Holi Celebration 2024: भरतपुर सहित पूरे देश में हर आमो खास होली के रंग में सराबोर नजर आ रहा है. भरतपुर में भी होली के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था के सख्त इंताजम किया गया है.
Bharatpur Holi 2024: राजस्थान के भरतपुर जिले में आज होली धूम मची है. आम से लेकर खास तक सभी होली के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं. लोग सुबह से ही अपने हाथों में गुलाल की थैलियां लेकर घरों से बाहर निकल आए और एक दूसरे को गुलाल लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं देते हुए नजर आए. जगह-जगह मस्तानों की टोली अपने अलग-अलग निराले अंदाज में होली मनाते हुए दिखाई पड़ी.
होली के मौके पर जगह- जगह डीजे लगाकर लोग रंगों सराबोर होकर नाचते-गाते नजर आ रहे हैं. जिला कलेक्टर निवास पर भी लोग जमकर गुलाल लगाकर होली खेल रहे हैं. इस मौके पर भरतपुर जिले के प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर डॉ.अमित यादव भी भरतपुर की जनता के बीच आज होली खेलकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने भरतपुर वासियों से अपील की है कि सभी होली का त्यहार आपसी भाईचारा और सौहार्द पूर्वक मनाये. जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने निवास पर आए प्रशासनिक अधिकारी और शहर से आये अन्य लोगों के साथ जमकर होली का लुत्फ उठाया.
पुलिस की हुड़दंगियों और नशेड़ियों पर नजर
होली के मद्देनज सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए. होली के मौके पर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात नजर आए. घुड़सवार पुलिस के अलावा आरएसी और कई पुलिस थानों का जाब्ता मुस्तैदी के साथ तैनात दिखाई दिया. एसपी मृदुल कच्छावा द्वारा सुरक्षा को लेकर बेहद सख्ती बरती जा रही है और खासकर शराबी और हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
कल होगी पुलिस की होली
होली के मौके पर आज सोमवार (25 मार्च) को पुलिस के अधिकारी और जवान सुरक्षा में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में मंगलवार (25 मार्च) को पुलिस लाइन में पुलिस की होली खेली जाएगी.जिसमें पुलिस के जवान और अधिकारी होली खेल कर भाईचारे के त्योहार को मनाएंगे.
जिला कलेक्टर ने की ये अपील
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने भरतपुरवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने संदेश मे कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम सद्भावना और समाज में जोड़ने का एक पर्व होता है. आप सभी से अनुरोध है कि होली के त्योहार को प्रेम के साथ मनाएं कोई भी आपसी द्वेष न रखें और होली के त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'लोकसभा चुनावों के परिणाम चौंकाने वाले होंगे', राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत का दावा