Holi 2024: हिन्दू धर्म में कई प्रमुख व्रत और त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाये जाते है लेकिन दीपावली और होली को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. पूरे देश में होली की धूम मची हुई है. राजस्थान के भरतपुर जिले में भी लोग होली की मस्ती पूरी तरह सराबोर नजर आ रहे है. बाजारों में लोग रंग, गुलाल पिचकारी की जमकर खरीदारी कर रहे है और पूरे बाजार में खासी रौनक छाई हुई है. हालांकि महंगाई का असर होली पर भी दिखाई पड रहा है लेकिन लोग फिर भी होली मनाने के लिये महंगाई को भुलाने की कोशिश कर रहे है. 


बाजार में लोगों से बात की तो पता चला कि महंगाई की मार होली पर भी साफ नजर आ रही थी और लोगों का कहना था कि रंग गुलाल पिचकारियों के दाम अब काफी महंगे हो गये है. आज होलिका दहन है और शहर में जगह-जगह लकड़ी रखकर होलिका दहन की तैयारी की  गई है. सुबह से ही महिलाओं ने पूरे विधि विधान के साथ शहर के विभिन्न इलाको में रखी होली की पूजा अर्चना की. 


होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा
आज शाम को होलिका दहन किया जायेगा. होलिका दहन का मुहूर्त 11 बजकर 14 मिनट से 12 बजकर 20 बजे तक शुभ मुहूर्त बताया गया है. भरतपुर में लगभग 400 से अधिक जगह पर होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बिजली घर के पीछे एक जगह होली दहन के लिए होलिका की मूर्ति ले गई है जिसकी गोद में भक्त प्रहलाद बैठे नजर आ रहे है. शाम को होलिका का दहन किया जाएगा. 


क्या कहना है महिला भक्तों का 
होली की पूजा कर रही महिलाओं ने बताया है की बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. राजा हिरण्यकश्यप ने अपने पुत्र भक्त प्रहलाद की हत्या करने के लिए षड्यंत्र रचा था लेकिन भगवान की कृपा से वह कामयाब नहीं हो पाया. राजा हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका से मदद मांगी थी होलिका को वरदान था की उसे अग्नि नहीं जला सकती है होलिका भक्त प्रहलाद की बुआ लगती थी भक्त प्रहलाद को गोदी में लेकर बैठ गई लेकिन उस अग्नि में भक्त प्रहलाद बच गया और होलिका जलकर भस्म हो गई. बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में होलिका का दहन कर मनाया जाता है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: भरतपुर IG राहुल प्रकाश की धौलपुर के पुलिस अधिकारियों को दो टूक, 'अपराधियों पर...'