Holi 2025 in Rajasthan: राजस्थान में रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. जयपुर, पुष्कर, उदयपुर में विदेशी पर्यटकों ने भी होली का लुत्फ उठाया. पुष्कर में देसी-विदेशी पर्यटकों ने चंग की थाप पर धमाल मचाया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा के कैथूनीपोल इलाके में पुश्तैनी घर पर लोगों को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर के बजरंगगढ़ स्थित सुभाष उद्यान में होली खेली. कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने देवनानी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया. उन्होंने आमजन के साथ फूलों और प्राकृतिक रंगों से होली खेली. मुख्यमंत्री निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. आयोजन में लोक कलाकारों ने ब्रज की विभिन्न संस्कृतियों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. उन्होंने प्रदेशवासियों को होली के पर्व की बधाई देते हुए कहा, ‘‘रंगों का पर्व बेहद निराला है. पर्व हमें आपसी कटुता को भुलाते हुए एक-दूसरे को गले लगाने की सीख देता है.’’
राजस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनी होली
मुख्यमंत्री ने बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 350 अरब डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य है. उन्होंने युवा, किसान, महिला और मजदूर सहित पूरे प्रदेश के लिए खुशहाली की प्रार्थना की. होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता शर्मा भी मौजूद रहीं. पुष्कर में डीजे पार्टी के दौरान दमकल से पानी की बौछार की गई. अजमेर के वैशाली नगर स्थित निजी समारोह स्थल में शहरवासियों ने एक-दूसरे पर टमाटर फेंककर होली खेली.
टोंक में पुरुषों पर जमकर बरसाए गए कोड़े
कार्यक्रम के लिए करीब 4 हजार किलोग्राम टमाटर मंगवाए गए थे. टोंक में कोड़ा मार होली खेली गई. महिलाओं ने कड़ाह में रंग भरकर रखा. रंग का पानी लेने आए पुरुषों पर जमकर कोड़े बरसाए गए. उदयपुर के जगदीश मंदिर चौक में होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी शामिल हुए. जयपुर शहर में अलग-अलग जगहों पर डीजे साउंड लगाया गया. होली खेलने के साथ लोगों ने बॉलीवुड गानों पर डांस किया.
जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी होली की धूम रही. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने होली का पर्व मनाया. जवानों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बॉलीवुड के गानों पर डांस किया. सीमा सुरक्षा बल उत्तर क्षेत्र के उपमहानिरीक्षक योगेन्द्र सिंह राठौड़ भी गुरुवार को को सरहद पर पहुंचे. उन्होंने जवानों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें- Holi 2025: भरतपुर में होली का दिखा जबरदस्त उत्साह, कलेक्टर, SP और विधायक रंगों में नजर आए सराबोर