Holi Celebration 2023: उदयपुर में पुलिस वालों पर होली का खुमार जबरदस्त चढ़ा. पर्व के दूसरे दिन आईजी अजय पाल लांबा और एसपी विकास शर्मा फिल्मी गाने पर थिरकते नजर आए. जवानों के कंधों पर लदे आईजी और एसपी होली पर धमाल मचाया. होली उत्सव का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया था. बड़ी संख्या में पहुंचे जवान भी झूमकर नाचे. हवन करेंगे, हवन करेंगे गाने पर अधिकारियों और जवानों के बीच रैंक का फर्क मिट गया.


होली की मस्ती में सराबोर पुलिसवालों के कदम रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. मौज मस्ती के बीच जवानों ने आईजी और एसपी को कंधों पर उठा लिया. होली के उत्सव का महिला पुलिसकर्मियों ने भी खूब आनंद उठाया.


आईजी और एसपी होली के रंग में हुए सराबोर


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उदयपुर पुलिस की होली का खुमार देखा जा सकता है. आयोजन स्थल पर जुटे बड़ी संख्या में जवानों ने रंग गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया. रंगों से सराबोर आईजी और एसपी पहचान में नहीं आ रहे थे. बैकग्राउंड में फिल्मी गाना हवन करेंगे हवन करेंगे चल रहा था. अजय पाल लांबा और विकास शर्मा स्टेज पर खड़े होकर डांस कर रहे थे. होली की मस्ती का अंदाज दोनों अधिकारियों का निराला दिखाई दिया.






जवानों के कंधों पर सवार होकर लगाई छलांग


जवानों के हाथों पर आईजी और एसपी ने छलांग लगाई और डांस करने लगे. कार्यक्रम में सभी जवान भी खुद को रोक नहीं पाए. मंगलवार को पुलिस जवान त्योहार पर लोगों की सुरक्षा में तैनात थे. पर्व के दूसरे दिन तनाव मुक्त कार्यक्रम में शिरकत कर जमकर जश्न मनाया. पुलिस की होली में आईजी और एसपी ने समा बांध दिया. झूमते पुलिसकर्मियों के साथ होली की मस्ती में डूब गए.  


Watch: रायसेन में होली की अनोखी परंपरा, धधकते अंगारों पर चलते हैं लोग, 25 फीट की ऊंचाई पर बांधते हैं बकरा!