Holi 2023 India: राजस्थान के भरतपुर(Bharatpur) जिले के ब्रज क्षेत्र में होने का कारण यहां भी होली की धूम रहती है. आज भरतपुर के पत्रकारों का होली मिलन समारोह ( Holi Milan ceremony) आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पहली बार किन्नरों को भी बुलाया गया. भरतपुर की किन्नर नीतू मौसी हर वर्ष 10 कन्याओं की शादी अपने खर्चे पर कराती हैं. शादी समारोह में हिन्दू-मुस्लिम समाज की लड़कियों की शादी कराई जाती है इसलिए आज उनको भी होली मिलन समारोह में बुलाया गया था. 


भपंग वादक गफ़रुद्दीन मेवाती ने अपनी प्रस्तुति से बांधा समां


कार्यक्रम में भपंग वादक गफ़रुद्दीन मेवाती ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा. कार्यक्रम 'होली की उमंग पत्रकारन के संग' जिसमें नीतू मौसी किन्नर की टीम ने भी शिरकत की और नीतू मौसी की शिष्या शबनम ने कृष्ण का भजन 'मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे' गाकर सभी का मन मोह लिया. उसके बाद आज ब्रज में होरी रे रसिया पर सामूहिक नृत्य किया गया. कार्यक्रम में इण्डिया गॉट टेलेंट के मनुराज राजपूत ने अपनी बांसुरी बजाकर कर तालियां बटोरीं. वहीं, भपंग वादक गफ़रुद्दीन मेवाती ने अपना प्रसिद्ध गीत 'देश में है रही टर्र ही टर्र' को भपंग के साथ सुनाया और संत हरि चैतन्य पुरी हरिबोल ने होली के गीत सुना कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया.




 फागुन का महीना चल रहा है और ब्रज क्षेत्र भरतपुर में होली की इन दिनों धूम मची हुई है. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार भरतपुर इकाई द्वारा आज होली की उमंग पत्रकारन के संग- 2023 कार्यक्रम एसपीएम नगर स्थित प्रेम गार्डन में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में नीतू मौसी किन्नर की टीम ने भी शिरकत की और नीतू मौसी की शिष्या शबनम ने कृष्ण का भजन मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे गाकर सभी का मन मोह लिया. उसके बाद आज ब्रज में होरी रे रसिया पर सामूहिक नृत्य किया गया. 
           
उदय विलास होटल को महमूर्खाधिराज की उपाधि से नवाजा गया
 कार्यक्रम में महमूर्खाधिराज की उपाधि से आज उदय विलास होटल के मालिक उदय सिंह को नवाजा गया. महामूर्ख उदय सिंह को सब्जियों से बनी माला पहनाई और बच्चों की निप्पल से दूध पिलाया गया, इसके अलावा उन्हें सूंघने के लिए गुलाब के फूल की जगह गोभी का फूल दिया गया.




कार्यक्रम में ये लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, भरतपुर के एसपी श्याम सिंह, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, नगर निगम के डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी प्रसिद्ध संत श्री हरि चैतन्य पुरी हरि बोल बतौर अतिथि मौजूद रहे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआइजी लक्ष्मण गौड़ पूर्व विधायक विजय बंसल ने भी कविता सुना कर होली के रंग बिखेरे. जार के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक लवानिया जिलाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, महामंत्री सतपाल सिंह, संत कौशिक,कपिल चीमा, प्रमोद कल्याण, मेघश्याम पाराशर, विनोद शर्मा, शिव कुमार वशिष्ठ आदि ने अतिथियों का स्वागत किया.


यह भी पढ़ें:


Krishna Poonia Case: बढ़ सकती हैं कांग्रेस MLA कृष्णा पूनिया की मुश्किलें, आदेश के बावजूद नहीं लगाई CBI कोर्ट में हाजिरी