Rajasthan Holi Special Train 2024 : राजस्थान से होली के त्योहार पर घर जाने वालों के लिए बड़ी खबर है.होली पर भारी भीड़ और यात्रियों की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.
इस मौके पर भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी, उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर, बाड़मेर-हावडा-बाड़मेर, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर, मुम्बई सेट्रल-दिल्ली सराय-मुम्बई सेट्रल, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड, वलसाड-हिसार-वलसाड और दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04811, भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल रेलसेवा 20 और 27 मार्च (2 ट्रिप) को चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन भगत की कोठी से बुधवार को 17.20 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.05 बजे आगमन और 23.15 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 17.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04812, दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 21 और 28 मार्च को (2 ट्रिप) चलेगी. दानापुर से गुरूवार को 18.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 16.20 बजे आगमन और 16.30 बजे प्रस्थान कर 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.
इस यात्रा के दौरान गाड़ी संख्या 04811/04812 जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगराकैंट, शमशाबाद, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर स्पेशल
गाड़ी संख्या 09603, उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 19 और 26 मार्च को (02 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे पहुंचेगी.यह ट्रेन जयपुर से 07.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 03.10 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09604, श्री माता वैष्णो देवी कटरा- उदयपुर स्पेशल रेल सेवा 21 और 28 मार्च को (02 ट्रिप) श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गुरुवार को 07.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 01.20 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन यहां से 01.30 बजे प्रस्थान कर 09.45 बजे उदयपुर पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी, हांसी, हिसार, लुधियाना, जालन्धर कैंट और जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल
गाड़ी संख्या 09619, उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 20 और 27 मार्च को (2 ट्रिप) उदयपुर से बुधवार को 23.00 बजे रवाना होकर गुरुवार को 14.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09620, बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा 21 और 28 मार्च को (2 ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से गुरुवार को 18.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 08.40 बजे उदयपुर पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में जावर, जय समन्द रोड, सेमारी, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, अहमदाबाद, नडियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, दहानू रोड व वसई रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल
गाड़ी संख्या 04813, बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल रेलसेवा 19 और 26 मार्च को (2 ट्रिप) बाड़मेर से मंगलवार को रात 12.15 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर सुबह 09.15 बजे पहुंचेगी और 09.25 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 16.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04814, हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल रेलसेवा 21 और 28 मार्च को (2 ट्रिप) हावड़ा से गुरुवार को 15.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 19.20 बजे आगमन और 19.30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 04.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में बायतू, बालोतरा, समदडी, लूनी, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गाविन्दपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, गया, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर और वर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
उदयपुर-कटिहार-उदयपुर स्पेशल
गाड़ी संख्या 09623, उदयपुर-कटिहार स्पेशल रेलसेवा 19 और 26 मार्च को (2 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन और 23.20 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 02.45 बजे कटिहार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09624, कटिहार-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा 21 और 28 मार्च को (2 ट्रिप) कटिहार से गुरुवार को 15.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 19.00 बजे पहुंचेगी.
इसके बाद यह ट्रेन 19.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 04.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी. यह रेल सेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा कैंट, शमशाबाद, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगु सराय, खगरिया व नवगछिया स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
मुम्बई सेंट्रल-दिल्ली सराय-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल
गाड़ी संख्या 09003, मुम्बई सेंट्रल-दिल्ली सराय स्पेशल रेल सेवा 22 और 29 मार्च को (2 ट्रिप) मुम्बई सेंट्रल से शुक्रवार को 16.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 14.25 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09004, दिल्ली सराय-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल रेल सेवा 23 और 30 मार्च (02 ट्रिप) दिल्ली सराय से शनिवार को 17.25 बजे रवाना होकर रविवार को 15.25 बजे मुम्बई सेट्रल पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, मारवाड, अजमेर, फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी, गुडगॉव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)- वलसाड स्पेशल
गाड़ी संख्या 09029, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा 21 और 28 मार्च को (02 ट्रिप) वलसाड से गुरुवार को 02.45 बजे रवाना होकर 19.30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09030, खातीपुरा (जयपुर) -वलसाड स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21 व 28 मार्च को (02 ट्रिप) खातीपुरा से गुरुवार को 20.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.00 बजे वलसाड पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ और जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
वलसाड-हिसार-वलसाड स्पेशल
गाड़ी संख्या 09091, वलसाड-हिसार स्पेशल रेलसेवा 23 मार्च शनिवार को वलसाड से रात को 12.20 बजे रवाना होकर 23.40 बजे हिसार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09092, हिसार-वलसाड स्पेशल रेलसेवा 24 मार्च रविवार को हिसार से 07.00 बजे रवाना होकर सोमवार को 07.00 बजे वलसाड पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, नीमका थाना, नारनौल, रेवाडी व भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल
गाड़ी संख्या 05537, दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल रेलसेवा 16, 23 और 30 मार्च (3 ट्रिप) को दरभंगा से शनिवार को 13.15 बजे रवाना होकर रविवार को 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05538, दौराई (अजमेर)- दरभंगा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17, 24 और 31 मार्च (3 ट्रिप) को दौराई से रविवार को 23.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़ औएर अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
ये भी पढ़ें: Kota Airport: कोटा एयरपोर्ट के बनने में आ रही एक और बाधा खत्म, पावर ग्रिड 34 टावरों को करेगा शिफ्ट