Holi Special Train 2024: होली पर राजस्थान से यूपी-बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने चलाई ये स्पेशल ट्रेन
Holi Special Train 2024: होली पर घर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सोगरिया से दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
Rajasthan Holi Special Train 2024: राजस्थान से होली के त्योहार पर घर जाने वालों के लिए बड़ी खबर है.होली पर भारी भीड़ और यात्रियों की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. कोटा के सोगरिया से गाड़ी संख्या 09817/09818 सोगरिया-दानापुर-सोगरिया के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
इस गाड़ी में वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी 13 कोच, वातानुकूलित टू टियर 2 कोच, स्लीपर 3 कोच, सामान्य श्रेणी 2 कोच, एक एसएलआर और एक जनरेटर कार सहित कुल 22एलएचबी कोच होंगे. जिससे सोगरिया से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों को सुविधा.
ये है स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 09817/09818 सोगरिया-दानापुर-सोगरिया स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में महीने में तीन दिन 17, 21 और 25 मार्च को सोगरिया से और 18, 22 और 26 मार्च को दानापुर से 3-3 ट्रिप चलेगी. गाड़ी संख्या 09817 सोगरिया से दानापुर के लिए प्रस्थान अपने प्रारंभिक स्टेशन से सुबह 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.45 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी.
वहीं वापसी गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से सोगरिया के लिए प्रस्थान अपने प्रारंभिक स्टेशन से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर12.25 बजे सोगरिया पहुंचेगी. यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सोगरिया-दानापुर के मध्य बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिजार्पुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
होली की वजह से ट्रेनों में भारी भीड़
मुंबई, कोटा-दिल्ली रूट पर चलने वाली गाड़ियों में होली के अवसर पर भारी भीड़ चल रही है और लंबी वेटिंग आ रही है. ऐसे में रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्री भार को कम करने का प्रयास किया है. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसंपर्क अधिकारी कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यात्री सुविधाओं के मद्देनजर त्योहार में स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है.
इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.