Holika Dahan 2023 In Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में होली (Holi) का त्योहार आज 6 मार्च और कल 7 मार्च को मनाया जायेगा. आज शहर में जहां भी होलिका दहन (Holika Dahan) की लकड़ियां रखी गई हैं वहां पर महिलाएं होलिका का पूजन करने पहुंच रही हैं. होलिका का पूजन कर कहानी सुनाई गई और उसके बाद शाम को होलिका का दहन किया जायेगा. भरतपुर में लगभग 400 से अधिक जगह होलिका दहन किया जायेगा. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त गोधूलि की बेला 6 बजकर 38 मिनट से लेकर रात को 9 बजे तक का बताया गया है. कल सुबह से रंग और गुलाल की होली खेली जाएगी.


 ब्रज में होलिका दहन 7 मार्च को 
भरतपुर में होलिका दहन 6 मार्च को ही किया जायेगा जबकि बताया जा रहा है कि ब्रज क्षेत्र में होली का दहन 7 मार्च को होगा और 8 मार्च को होली खेली जाएगी. भरतपुर में भी आज लोगों में असमंजस की स्थिति रही और लोग पण्डितों के पास जाकर पूछते देखे गए कि होलीका दहन आज होगा या कल. भरतपुर जिले में लगभग 400 से अधिक जगह पर होलिका दहन का आयोजन किया जायेगा. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त गोधूलि की बेला में 6 बजकर 38 मिनट से 9 बजे तक बताया गया है.


 कल 7 मार्च यानी मंगलवार को गुलाल और रंगों के साथ होली खेली जाएगी. पहले होली कई दिन पहले से शुरू हो जाती थी. ब्रज के गांव में पहले गोबर और कीचड़ से होली खेलते थे लेकिन अब सभी जगह रंग और गुलाल से ही होली खेली जाती है. होली के त्योहार को भाईचारे का प्रतीक माना जाता है. होली का त्योहार दो दिन मनाया जाता है. पहले दिन सुबह से ही महिलाएं होली की पूजा कर कहानी सुनती हैं और शाम को होली जलाई जाती है. दूसरे दिन घुलंडी मनाई जाती है जिसमें सभी एक-दूसरे के चेहरे पर रंग, गुलाल, अबीर लगाकर गले मिलते हैं.


सुरक्षा के कड़े इंतजामात 
होली के त्योहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग से पुलिस का जाब्ता लगाया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आ रही है. आज और कल पुलिस के जवान ड्यूटी देंगे और फिर बुधवार को पुलिस की होली खेली जाएगी. पुलिस की होली भरतपुर की पुलिस लाइन में खेली जाएगी जहां पुलिस के आला अधिकारी पुलिस के जवानों के साथ गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाएंगे. 


'पिचकारी और रंग इस बार काफी महंगे'
 पिछले दो वर्षों में कोरोना महामारी की वजह होली का त्योहार लोग खुलकर नहीं मना सके लेकिन अब कोरोना की कोई बंदिश नहीं है. कोरोना से मिली आजादी के बाद लोग खुलकर होली मनाने की तैयारी में लगे हुए हैं. बाजार में पिचकारी और गुलाल रंग की खरीददारी लोग जमकर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस बार पिचकारी काफी महंगी है. पहले बच्चों की पिचकारी 10-10 रुपये में मिल जाती थी लेकिन इस बार बाजार में काफी महंगाई है. 


यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023 in Kota: कोटा में होलिका दहन की तैयारी हुई पूरी, शुभ-मुहूर्त को लेकर ज्योतिषाचार्य ने दी जानकारी