Holika Dahan 2023: राजस्थान में रंगों के त्योहार होली की धूम है, लेकिन अभी भी कई लोगों के जहन में ये कंफ्यूजन है कि राजस्थान में इस बार होली की सही तारीख और समय क्या है. किस समय होलिका दहन किया जाएगा. अगर आपको भी इसको लेकर शंका है तो चलिए आपके होली से जुड़े सभी कन्फ्यूजन दूर कर देते हैं.


ये है शुभ मुहूर्त
राजस्थान में होली का त्योहार 6 मार्च और 7 मार्च को धुलंडी का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं अगर होलिका दहन की बात करें तो प्रदेश में होलिका दहन का समय 6 मार्च यानी आज शाम को 6:26 से 6:38 तक है. आप इन 12 मिनट में होलिका दहन कर सकते हैं. 


कब है होली?
दरअसल, हर साल फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी की शाम को होलिका दहन किया जाता है और पूर्णिमा के दिन धुलंडी मनाई जाती है. इस बार 6 मार्च (चतुर्दशी) को प्रदोष और भद्रा काल होने के चलते होली दहन को लेकर लोग असमंजस की स्थिति बन गई थी, लेकिन अब आज और कल यहां पर होली मनाई जाएगी. वहीं होली को देखते हुए जयपुर के कई मंदिरों में त्योहार के मद्देनजर हर दिन फूलों और गुलाल की होली खेली जा रही है. जयपुर के आराध्य देव गोविन्द देव जी मंदिर में हर दिन अलग-अलग तरिके से होली खेली जा रही है. अक्षय पात्र मंदिर, अक्षरधाम, राधा दामोदर, गोपीनाथ जी और आमेर के मीरा मंदिर में विशेष रूप से होली खेली जाती है.


लगी धारा 144
वहीं होली और धुलंडी को देखते हुए झुंझुनूं और बांसवाड़ा के बाद अब बाड़मेर में धारा 144 लागू कर दी गई है. जिला कलेक्टर ने धारा 144 लागू करने के आदेजा जारी कर दिए हैं. वहीं विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने त्योहारों पर धारा 144 लागू करने को लेकर सरकार को घेरा है. राठौड़ ने धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात करने का आरोप लगाते हुए गहलोत सरकार से जवाब मांगा है.


ये भी पढ़ें


Holi 2023: राजस्थान में रंगों के त्योहार की धूम, जयपुर में फूल और गुलाल की होली