Udaipur Holika Dahan 2023: राजस्थान के उदयपुर में होलिका दहन का सही समय क्या है? यहां जानें पूरी डिटेल
Udaipur Holika Dahan 2023 Date Time: उदयपुर के प्रसिद्ध जगदीश मंदिर चौक पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. ऐसे में पंडित हरीश चंद्र शर्मा होलिका दहन को लेकर शुभ मुहूर्त बताया.
Holika Dahan 2023: उदयपुर में आज (5 मार्च) को होलिक दहन है और कल (6 मार्च) को धुलंडी खेली जाएगी. झीलों की नगरी उदयपुर में होलिका दहन और धुलंडी खेलने का सबसे बड़ा कार्यक्रम शहर स्थिति प्रसिद्ध जगदीश मंदिर चौक पर होता है. यहां के होलिका दहन का समय भी तय है, लेकिन इससे पहले यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा, जिसमें देशी और विदेशी पर्यटक झूमते हुए नजर आएंगे. यही नहीं धुलंडी की बात करें तो यहां सुबह 9.30 बजे से देशी-विदेशी पर्यटक होली खेलना शुरू कर देंगे, जो दोपहर करीब 12 बजे तक खेलेंगे. इस बीच जगदीश चौक के पास ही गणगौर घाट पर भी युवाओं द्वारा डीजे कार्यक्रम रखा गया है, जहां सभी साथ मे धुलंडी खेलेंगे.
यह है होलिका दहन का समय
पंडित हरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम 4.17 बजे पूर्णिमा लग रही है. होलिका दहन सूर्यास्त के बाद से शुभ माना जा रहा है. पंडित हरीश चंद्र के मुताबिक भद्रा भी है, लेकिन दोष नहीं है क्योंकि सोमवार की भद्रा अच्छी मानी गई है. यह दिन की भद्रा रात को आ रही है. ऐसे में उदयपुर में शाम 6.30 बजे सूर्यास्त होगा. इसके बाद से होलिका दहन शुभ माना गया है, जो रात 8.30 बजे तक किया जा सकता है.
जगदीश चौक में यह कार्यक्रम जगदीश चौक ऑटो स्टैंड संघ की तरफ से किया जा रहा है. ऑटो संघ के विशाल ने बताया कि शाम को 7.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. इसमें विदेशी और देशी पर्यटक दोनों स्टेज पर प्रस्तुति करना शुरू कर देंगे. यह कार्यक्रम एक घंटे तक चलेगा, उसके बाद होलिका पूजा और फिर दहन होगा. बता दें कि जगदीश मंदिर पर हालात यह हो जाती है कि पैर रखने की जगह नहीं होती है, क्योंकि शहर के अधिकतर लोग यहां पहुंच जाते हैं. इतना ही नहीं यहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी होते हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: हवाला के पैसे गिनने के लिए पुलिस को मंगवानी पड़ी मशीन, तीन घंटे में खत्म हुई गिनती