जोधपुर में रंगों का त्योहार होली पूरे जोश,उमंग और उल्लास से मनाया जा रहा है.कलात्मक सौंदर्य मीठी बोली और अपनेपन के शहर सूर्य नगरी जोधपुर में होलिका दहन आज पूरे शहर में हुआ होलिका दहन का कंडों और लकड़ियों से होलिका बनाकर होलिका का दहन करने की परंपरा हर कहीं देखने को मिलती है. लेकिन जोधपुर के नागोरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के आधारशिला में रोड पर लाल चुनरिया और  की मूर्ति को सजाया गया. पिछले कई सालों से यहां के क्षेत्र के लोग सुंदरमूर्ति जिसमें होलिका प्रहलाद को गोद में लिए नजर आती हैं. होलिका का मूर्ति का श्रंगार कर उस पर लाल चुनरिया ओढाई गई. होलिका के इस रूप की चर्चा हर कही हो रही है.


होलिका को देखने पहुंचे लोग


नागोंरी गेट के आधारशिला क्षेत्र के नागौरी बेरा में आज होली के मौके पर एक अनोखा आकर्षण देखने को मिला. दरअसल क्षेत्र में आज एक विशेष होलिका दहन का आयोजन किया गया. यह होलिका अपने हाथों से भक्त पहलाद को गोद में उठा राजस्थानी घूमर नृत्य करते नजर आ रही थी. होलिका को देखने को लेकर लोगों में उत्सुकता तो हर किसी की नजर आ रही थी. बड़ी संख्या में लोग इस होलिका को देखने के लिए पहुंचने लगे.






क्या कहना है आयोजकों का


नागोरिया बेरा आधारशिला होली का आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश विश्वास ने बताया कि इस अनोखी होली को तैयार करने के लिए कॉलोनी के लोगों बहुत मेहनत की है. इसे तैयार करने के लिए लोग सुबह से ही काम पर लगे रहे. इस डांसिंग होलिका को तैयार करने के लिए एक विशेष यंत्र बनाया गया था. उसमें मोटर भी लगाई गई. उस पर खड़ी होलिका हाथ में भक्त प्रह्लाद की प्रतिमा लिए घूमर नृत्य करती हुई नजर आ रही थी. यह राजस्थानी अंदाज की होलिका की हूबहू प्रतिमा बनाई गई. होलिका की प्रतिमा को लाल चुनरी से लपेटा गया. होलिका के इसी रूप में दहन किया गया. लेकिन होलिका दहन के समय भक्त प्रहलाद को हटा लिया गया.


ये भी पढ़ें


Barmer News: मेले कपड़े पहने मजदूर के पास मिला नोटों से भरा बैग, 33 लाख कैश बरामद