Jaipur देश के गृह मंत्री अमित शाह उत्तर क्षेत्रीय परिषद (नॉर्थ जोनल काउंसलिंग) की 30वीं बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार को जयपुर पहुंचे. इस बैठक में उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बढ़ते खतरे से निपटने के लिए केंद्र और राज्यों को आपसी तालमेल बढ़ाना होगा. उन्होंने तमाम राज्यों को साइबर क्राइम और उग्रपंथी संगठनों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए आपसी तालमेल के साथ काम करने की आवश्यकता जताई. बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और लेफ्टिनेंट गवर्नरों ने साइबर अपराध पर चिंता व्यक्त की और इससे निपटने के लिए एक प्रभावी रणनीति बनाने की आवश्यकता पर बल दिया.
विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने लिया बैठक में हिस्सा
बैठक में पुलिस मॉर्डनाइजेशन, साइबर क्राइम को रोकने, सीमापार आतंकवाद को रोकने के अलावा आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों और कानून व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. अमित शाह शनिवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां से वे सीधे होटल रामबाग पैलेस गएय. यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली, जिसमें राज्यों के करीब 60 से ज्यादा प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. अमित शाह के दौरे को देखते हुए जयपुर में शनिवार को कई जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद मिली.
अंतर-राज्यीय विवादों पर भी हुई चर्चा
नॉर्थ जोन काउंसलिंग की बैठक में राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, पंजाब सीएम भगवंत मान, हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर, दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर राधा-कृष्ण माथुर, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हुए. बैठक में अंतर-राज्यीय विवादों पर भी चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें:
Bundi News: बूंदी में एक साथ होंगे 5 कॉलेजों के शिलान्यास, 30 जुलाई को सीएम अशोक गहलोत देंगे सौगात
Beawar News: ब्यावर में महिला से 50 लाख रुपये और प्लाट की मांग, पुलिस ने दर्ज किया दहेज का मामला