Rajasthan Lok Sabha Election: देश में लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों एवं पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (PWD) को मतदान केंद्र पर नहीं जाना पड़ेगा उसके लिए घर पर मतदान दल पहुंचेगा और उससे वोट कराएगा. मतदान करते समय पूरी मतदान की पूरी गोपनीयता रखी जाएगी. 





भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में कल होम वोटिंग का प्रथम भ्रमण शुरू होगा. भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 79 मतदान दल द्वारा घर - घर जाकर जिन बुजुर्गों की 85 वर्ष से की उम्र है उनसे और ऐसे व्यक्ति जो लम्बे समय से शारीरिक,मानसिक, बौद्धिक अक्षमता से पीड़ित है उनसे मतदान कराया जायेगा. 

भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में 1598 मतदाता 

भरतपुर लोकसभा की 8 विधानसभा क्षेत्र में कुल 1598 मतदाता होम वोटिंग द्वारा अपना वोट डालेंगे. जिला निर्वाचन विभाग द्वारा प्रथम भ्रमण कल 5 अप्रैल से शुरू किया जायेगा.

 

भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में अलवर जिले की एक विधानसभा कठूमर के मतदाता भी अपने वोट देते हैं. कठूमर विधानसभा क्षेत्र में कुल 267 मतदाता है,जो होम वोटिंग करेंगे.

 

होम वोटिंग के लिए 5 मतदान दल 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रथम भ्रमण करेंगे और भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 370 मतदाता है. भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक कुल 370 मतदाता है जो घर पर ही मतदान करेंगे.

 

भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 मतदान दल बनाये गए है जो प्रथम भ्रमण के तहत तीन दिन  5 ,6 और 7 अप्रैल को घर - घर जाकर मतदान कराएंगे. बाकि अन्य 6 विधानसभा कामां,नगर,डीग - कुम्हेर , नदबई ,वैर और बयाना में दो दिन 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को प्रथम भ्रमण में घर - घर जाकर मतदान कराया जायेगा.

 

79 मतदान दल 1598 मतदाताओं से कराएंगे होम वोटिंग 

 

भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में होम वोटिंग के लिए कुल 79 मतदान दल बनाये गए है. कुल मतदाता 1598 है जिनमे 1114 मतदाता 85 वर्ष से अधिक की उम्र के है और 484 मतदाता शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक अक्षमता से पीड़ित दिव्यांग बताये गए है.

 

होम वोटिंग के लिए द्वितीय भ्रमण 15 और 16 अप्रैल को कराया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी प्रयास किये जा रहे है और अधिक से अधिक मतदाताओं को बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए स्वीप के तहत प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. 

 

जिला निर्वाचन अधिकारी का क्या है कहना ?

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जिन लोगों द्वारा होम वोटिंग के लिए एप्लाई किया गया है .उनके घर-घर जाकर मतदान कराया जयेगा. भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 1598 मतदताओं ने होम वोटिंग करने के लिए एप्लाई किया है. कुल 79 मतदान दल बनाये गए है जो कल 5 अप्रैल से घर जाकर हो वोटिंग कराएंगे.